दिल्ली: जाली नोटों का दाऊद कनेक्शन? इंटरनेशनल रैकेट का हुआ खुलासा

दिल्ली पुलिस ने आरोपी असलम के पास से 5 लाख 50 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं. असलम को ये जाली नोट पाकिस्तान से मिल रहे थे, जिसे वह भारत में सप्लाई कर रहा था.

Advertisement
दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (फोटो-अरविंद ओझा) दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (फोटो-अरविंद ओझा)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नकली नोटों की सप्लाई करने वाले इंटरनेशनल रैकेट का पर्दाफाश किया है. स्पेशल सेल ने असलम अंसारी नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. असलम अंसारी नेपाल का रहने वाला है. असलम के पास से दो-दो हजार के 275 नोट मिले हैं. यानी पुलिस ने असलम के पास से 5 लाख 50 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं. असलम को ये जाली नोट पाकिस्तान से मिल रहे थे, जिसे वह भारत में सप्लाई कर रहा था. पूछताछ में खुलासा हुआ कि पाकिस्तान से जाली नोटों की खेप बड़े पैमाने पर नेपाल से सप्लाई की जा रही है.

Advertisement

पकड़े गए असलम अंसारी ने स्पेशल सेल के सामने खुलासा किया है कि उसे नकली नोटों की जो खेप नेपाल में 3 लोगों ने दी थी, उन्होंने कहा था कि नोट पाकिस्तान से दाऊद इब्राहिम ने नेपाल भेजी थी. पूछताछ में असलम अंसारी ने पुलिस को बताया कि उसे नेपाल के 3 लोगों ने जाली नोट की सप्लाई की. इनके नाम हैं-अब्दुल रहमान, सज्जाद और शेर मोहम्मद. इनसे जाली नोट लेकर असलम भारत में सप्लाई करता था.

बिहार के रक्सौल में एक सिंडिकेट इसी काम में लगा था. असलम ने बताया कि पिछले 5 साल से वह जाली नोटों के धंधे में लगा है. असलम ने खुलासा किया कि नेपाल के रास्ते जाली नोट पाकिस्तान से भारत लाए जाते हैं. साल 2016 में नोटबंदी के बाद जाली नोटों के धंधे पर कुछ विराम लगा लगा था लेकिन पिछले एक साल में इसमें काफी तेजी देखी जा रही है.

Advertisement

खुद सरकार ने भी लोकसभा में इस बात को स्वीकार किया है कि पाकिस्तान इस धंधे में लगा है. सरकार के मुताबिक, पड़ोसी देश पाकिस्तान नकली नोटों की छपाई कर भारत की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने की नापाक कोशिश में जुटा है. पाकिस्तान अपने यहां दो हजार रुपये के नकली नोटों की छपाई कर तस्करों के जरिए भारत भेज रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement