दिल्ली: स्पेशल सेल ने कुख्यात बदमाश आरिफ को किया गिरफ्तार

आरिफ उर्फ इकराम नाम के इस बदमाश पर हत्या, लूट, डकैती और जबरन वसूली के तीन दर्जन मामले दर्ज हैं. पुलिस को काफी समय से आरिफ की तलाश थी.

Advertisement
कुख्यात बदमाश आरिफ उर्फ इकराम (फोटो-पुनीत शर्मा) कुख्यात बदमाश आरिफ उर्फ इकराम (फोटो-पुनीत शर्मा)

पुनीत शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने सोमवार को एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया. आरिफ उर्फ इकराम नाम के इस बदमाश पर हत्या, लूट, डकैती और जबरन वसूली के तीन दर्जन मामले दर्ज हैं. पुलिस को काफी समय से आरिफ की तलाश थी. आरिफ ने नांगलोई के रहने वाले रईस की हत्या की थी.

आरिफ दिल्ली के सुल्तानपुर का रहने वाला है और इसके पिता का नाम अब्दुल गनी है. पंजाबी बाग पुलिस थाने में इसके खिलाफ हत्या का एक मामला दर्ज था जिस केस में यह वांछित चल रहा था. इसके अलावा तीन अन्य मामले-धमकी देने, उगाही और आर्म्स एक्ट में इसकी पुलिस को तलाश थी. इकराम के खिलाफ दिल्ली पुलिस में हत्या, फिरौती, डकैती, आर्म्स एक्ट और एमवीटी के 35 मामले दर्ज हैं.

Advertisement

हालिया मामला रईस और उसके बीच रंजीश से जुड़ा है. नांगलोई की इस घटना में पुलिस इकराम को काफी तेजी से ढूंढ रही थी. इकराम ने रईस पर हमला किया था लेकिन इस हमले में रईस के भाई सलीम को गोली लगी और उसकी मौत हो गई. सलीम उस वक्त रईस की गाड़ी चला रहा था.   

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement