दिल्ली पुलिस ने फैशन डिजाइनर पर हमला करने वाले आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ड्राइवर ने बताया कि बकाया पैसों को देने से इनकार करने पर उसने फैशन डिजाइनर कावेरी पर हमला किया था.
दिल्ली पुलिस की कई टीम आरोपी ड्राइवर अनिल की तलाश कर रही थी. पुलिस पूछताछ ने अनिल बताया कि वह करीब एक साल से कावेरी के यहां ड्राइवर की नौकरी कर रहा था. दो हफ्ते पहले कावेरी ने उसे नौकरी से हटा दिया था. उसकी तनख्वाह के कुछ पैसे कावेरी पर बकाया थे.
बीते रविवार वह बकाया पैसे लेने के लिए कावेरी के घर गया था. अनिल ने बताया, वह साथ में चाकू लेकर गया था. कावेरी के परिजनों ने उसे पैसे देने से इनकार कर दिया. उसने पैसे न देने पर कावेरी की गाड़ी को नुकसान पहुंचाने की बात कही.
कावेरी और अनिल के बीच बहस होने लगी. इसी दौरान अनिल ने चाकू निकालकर कावेरी पर जानलेवा हमला कर दिया और वहां से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने अनिल को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. घायल कावेरी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
अनुज मिश्रा / तनसीम हैदर