महिला सब इंस्पेक्टर ने जज पर लगाया अभद्रता का आरोप

दिल्ली के नांगलोई थाने में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर ने एक जज पर प्रताड़ना और बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि इससे परेशान होकर पीड़िता सोमवार को कोर्ट में गिर पड़ी. उसे अरूणा आसफ अली अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस संबंध में डीसीपी ने सब इंस्पेक्टर से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है.

Advertisement
जज पर अभ्रदता और प्रताड़ना का आरोप जज पर अभ्रदता और प्रताड़ना का आरोप

मुकेश कुमार / राम किंकर सिंह / पूनम शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST

दिल्ली के नांगलोई थाने में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर ने एक जज पर प्रताड़ना और बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि इससे परेशान होकर पीड़िता सोमवार को कोर्ट में गिर पड़ी. उसे अरूणा आसफ अली अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस संबंध में डीसीपी ने सब इंस्पेक्टर से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है.

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित सब इंस्पेक्टर सोमवार को कोर्ट में एक केस के संबंध में कुछ सबूत देने आई थी. जांच में कुछ कमी होने पर जज ने उनको जमकर फटकार लगाई. इसकी वजह से उनको भी गुस्सा आ गया. दोनों के बीच कोर्ट रूम में ही बहस होने लगी. इसके बाद सब इंस्पेक्टर बाहर आई और उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई.

सब इंस्पेक्टर की नाक से निकला खून
उसने जज पर अभद्रता और प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पीसीआर को अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी. इसी बीच वह बेहोश हो गई. बताया जाता है कि जैसे ही वह कोर्ट रूम से बाहर आई उसकी नाक से खून बहने लगा. उल्टी भी शुरू हो गई. तबीयत खराब होने के कारण उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत ठीक बताई जा रही है.

जज पर अभ्रदता और प्रताड़ना का आरोप
डीसीपी मधुर वर्मा ने बताया कि महिला पुलिसकर्मी ने जज पर अभ्रदता और प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए सब्जी मंडी थाने में शिकायत दी है. उसकी गंभीरता से जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जज के बयान भी दर्ज किए जाएंगे. उसके बाद तथ्य मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement