दिल्लीः सरेंडर करने पहुंचे विधायक अमानतुल्ला खान को पुलिस ने नहीं किया गिरफ्तार

जामिया नगर पुलिस स्टेशन में सरेंडर करने पहुंचे आप विधायक अमानतुल्ला खान को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया. पुलिस ने थाने पहुंचे विधायक से काफी देर तक पूछताछ की.

Advertisement
अमानतुल्ला खान अमानतुल्ला खान

पुनीत शर्मा / हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:21 AM IST

जामिया नगर पुलिस स्टेशन में सरेंडर करने पहुंचे आप विधायक अमानतुल्ला खान को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया. पुलिस ने थाने पहुंचे विधायक से काफी देर तक पूछताछ की. पुलिस ने कहा कि जब जरूरत होगी तब विधायक को गिरफ्तार किया जाएगा.

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान रविवार को सैकड़ों समर्थकों के साथ जामिया नगर पुलिस स्टेशन सरेंडर करने पहुंचे. पुलिस ने तकरीबन डेढ़ घंटे तक विधायक से पूछताछ की. जिसके बाद पुलिस ने विधायक को रिहा कर दिया.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि विधायक अमानतुल्ला खान जांच में सहयोग कर रहे हैं. मामले की जांच जारी है, अगर जरूरत पड़ी तो विधायक को गिरफ्तार भी किया जाएगा. थाने से बाहर आते ही विधायक ने कहा कि वह तो थाने में सरेंडर करने के लिए आए थे, मगर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया.

विधायक अमानतुल्ला खान ने इसे सच्चाई और अवाम की जीत करार देते हुए कहा कि वह पूरी तरह निर्दोष है और जल्द इस मामले में सच सबके सामने आएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement