दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी, कई राउंड फायरिंग के बाद बदमाश को धरधबोचा

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को सुमित उर्फ पिंका नाम के बदमाश की काफी वक्त से तलाश थी. वहीं पुलिस को सूचना मिली थी कि सुमित नरेला इलाके में आने वाला है. जिसके बाद पुलिस मौका न गंवाते हुए बदमाश को पकड़ने में जुट गई.

Advertisement
पुलिस और बदमाश के बीच कई राउंड फायरिंग हुई पुलिस और बदमाश के बीच कई राउंड फायरिंग हुई

aajtak.in / पुनीत शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2019,
  • अपडेटेड 3:27 AM IST

उत्तरी बाहरी दिल्ली के नरेला में सुनसान जंगल के पास पुलिस और बदमाश में मुठभेड़ की वारदात सामने आई है. जहां पुलिस और बदमाश के बीच कई राउंड फायरिंग हुई. हालांकि पुलिस ने इस घटना में एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.

दरअसल, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को सुमित उर्फ पिंका नाम के बदमाश की काफी वक्त से तलाश थी. वहीं पुलिस को सूचना मिली थी कि सुमित नरेला इलाके में आने वाला है. जिसके बाद पुलिस मौका न गंवाते हुए बदमाश को पकड़ने में जुट गई. सुमित अपनी बाइक से नरेला इलाके के शाहपुर गढ़ी की ओर जा रहा था, तभी पुलिस ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया. पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो बदमाश ने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी और भागने लगा. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाश के पैर में गोली मार दी.

Advertisement

पैर में पुलिस की गोली लगने के बाद बदमाश सड़क पर गिर गया. जिसके बाद दोनों तरफ से जवाबी कार्रवाई हुई. पुलिस और बदमाशों की ओर से करीब 12 राउंड फायरिंग की गई, जिसमें कुछ गोली पुलिस वालों को भी लगी है. हालांकि गनीमत यह रही कि पुलिसकर्मियों ने उस वक्त बुलेट प्रूफ जैकेट पहन रखी थी. वहीं पूरी जद्दोजहद के बाद स्पेशल सेल ने बदमाश को पकड़ लिया. पुलिस को बदमाश के पास से पिस्टल मिली है और कई राउंड जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं.

बता दें कि गिरफ्तार बदमाश सुमित पर पहले से ही हत्या समेत कई मामले दर्ज हैं. साथ ही सुमित शराब का भी कारोबार करता था. वारदात में गोली लगने के बाद घायल बदमाश को नरेला के हरिश्चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है. पुलिस ने बदमाश और उसकी मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement