दिल्ली: कॉन्स्टेबल की हत्या की गुत्थी सुलझी, 11 महीने के बाद 2 आरोपी गिरफ्तार

हेड कॉन्स्टेबल राम अवतार मीणा की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि इनका तीसरा साथी अब भी फरार है.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी

अनुज मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST

दिल्ली पुलिस ने 11 महीने के लंबे वक्त के बाद आखिरकार हेड कॉन्स्टेबल की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है. हेड कॉन्स्टेबल राम अवतार मीणा की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि इनका तीसरा साथी अब भी फरार है.

दोनों आरोपी इरशाद और चिंदरपाल की गिरफ्तारी राजस्थान के अलवर जिले से हुई है. बता दें कि इसी साल मार्च में पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी टीम का गठन किया था और आरोपियों पर 1 लाख की इनाम की घोषणा भी की थी.

Advertisement

इस दौरान पुलिस ने 200 से ज्यादा लोगों से पूछताछ भी की. पुलिस की माने तो 12 सितंबर को हेड कॉन्स्टेबल राम अवतार मीणा की हत्या के बाद तीनों बादमश अलवर भाग गए थे. लेकिन जब आरोपियों ने टीवी पर खबर देखी तो ये अलवर छोड़कर फरार हो गए.

ये अजेमर से लेकर राजस्थान के अलग-अलग जिले में छुपते रहे, इधर पुलिस भी रात-दिन आरोपी की तलाश करती रही. कॉन्स्टेबल राम अवतार मीणा 12 सितम्बर को अपने घर से निकले तो देखा कि 3 लड़के बाइक चोरी करने की कोशिश कर रहे थे.

तभी राम अवतार मीणा को शक हुआ. कॉन्स्टेबल ने रोकने की कोशिश की तो उन बदमाशों ने राम अवतार मीणा को गोली मार दी. मीणा वहीं गिर गए और अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस हत्या के तीसरे आरोपी की तलाश कर रही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement