दिल्ली पुलिस ने एक हाई प्रोफाइल फर्जी पैकर्स और मूवर्स कंपनी का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने फर्जी कंपनी के शातिर मालिक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मालिक लोगों के सामान को सस्ते में ट्रांसफर करवाने के बहाने उनके सामान को लेकर रफूचक्कर हो जाता था.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाम ललित शर्मा है. ललित ने पैकर्स और मूवर्स कंपनी की एक फर्जी वेबसाइट बनाई थी. यह कंपनी लोगों के सामान को एक जगह से दूसरी जगह पर सस्ते में ले जाने की सर्विस देती थी. आरोपी ललित बड़े ही प्रोफेशनल तरीके से अपने शिकार से मिलता था. उनका भरोसा जीतने के बाद यह उनका सामान लेकर गायब हो जाता था.
इस बात का खुलासा तब हुआ जब फर्जी कंपनी द्वारा ठगे गए मनोज श्रीवास्तव ने आरोपी ललित के खिलाफ केस दर्ज करवाया. प्राइवेट फर्म में कार्यरत मनोज ने बताया कि उन्हें अपना सामान दिल्ली से लखनऊ भेजना था. वह सामान ट्रांसफर करने वाली कंपनी को ऑनलाइन ढूंढ़ रहे थे. जिसके बाद मनोज ने फर्जी पैकर्स और मूवर्स के मालिक ललित से संपर्क किया.
ललित बेहद सस्ते दाम पर मनोज का सामान दिल्ली से लखनऊ ले जाने के लिए तैयार हो गया. ललित ने मनोज को दो दिनों में सामान लखनऊ पहुंचाने का वादा किया. जिसके बाद ललित मनोज का सामान लेकर फरार हो गया. दो दिन बीत जाने के बाद जब मनोज का सामान नहीं पहुंचा तो उसने ललित को फोन किया. ललित का फोन बंद मिला.
मनोज ने तुरंत इस बात की शिकायत पुलिस से की. मालवीय नगर पुलिस ने शुक्रवार को दबिश देकर आरोपी ललित को भिवानी से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मनोज का घरेलू सामान भी बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर गैंग में शामिल अन्य सदस्यों के बारे में पता लगा रही है.
अनुज मिश्रा