दिल्लीः नकली सिक्के बनाने वाली तीसरी फैक्ट्री का भंडाफोड़

राजधानी दिल्ली में एक और नकली सिक्के बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दरअसल एक माह के अंदर दिल्ली में नकली सिक्के बनाने वाली यह तीसरी फैक्ट्री पकड़ी गई है.

Advertisement
बरामद किए गए नकली सिक्के बरामद किए गए नकली सिक्के

तनसीम हैदर / राहुल सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

राजधानी दिल्ली में एक और नकली सिक्के बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दरअसल एक माह के अंदर दिल्ली में नकली सिक्के बनाने वाली यह तीसरी फैक्ट्री पकड़ी गई है.

क्राइम ब्रांच के जॉइंट सीपी रविंद्र यादव के मुताबिक, 13 अक्टूबर के दिन पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग नकली सिक्कों की सप्लाई के लिए दिल्ली आ रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने संजय शर्मा और सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

पुलिस को उनके पास से 10 रुपये के 800 नकली सिक्के बरामद हुए. साथ ही आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने नकली सिक्के बनाने वाली मशीनें भी कथित फैक्ट्री से जब्त कर ली. पुलिस को पूछताछ में पता चला कि यह फैक्ट्री भी नरेश कुमार की मदद से चलाई जा रही थी.

नरेश कुमार को हाल ही में पुलिस ने नकली सिक्के बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया था. वहीं इस रैकेट में पैन इंडिया गैंग के मास्टरमाइंड उपकार लूथरा और स्वीकार लूथरा नामक दो भाई भी शामिल हैं. बता दें कि हाल ही में स्पेशल सेल ने अंबाला में एक नकली सिक्के बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था.

यह फैक्ट्री भी इन्हीं दोनों भाईयों की मदद से लगाई गई थी. बहरहाल दिल्ली पुलिस ने एक महीने के अंदर नकली सिक्के बनाने वाली तीन फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया है. वहीं पुलिस दोनों आरोपी भाईयों की तलाश में भी जुटी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement