जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्र नेता उमर खालिद पर जानलेवा हमला करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने दोनों युवकों नवीन दलाल और दरवेश ठाकुर को किया गिरफ्तार किया है. दोनों हरियाणा के रहने वाले हैं.
पुलिस के मुताबिक दरवेश ठाकुर उमर खालिद को फेसबुक पर फॉलो करता है. फेसबुक से ही पता चला कि उमर खालिद उस दिन कार्यक्रम में आने वाला है. स्पेशल सेल की जांच में खुलासा हुआ है कि नवीन और दरवेश दोनों मौके पर मौजूद थे. पूछताछ में दोनों ने बताया कि दोनों कार्यक्रम में खलल डालने के लिए वहां पहुंचे थे. उन दोनों का इरादा किसी पर हमला करने का नहीं था, रिवाल्वर नवीन के पास मौजूद थी. पूछताछ में दोनों ने बताया कि जब वे कांस्टीट्यूशन क्लब पहुंचे तो प्रोग्राम शुरू नहीं हुआ था. इसलिए दोनों बाहर आ गए जहां उमर खालिद से झगड़ा हुआ था.
बता दें कि 13 अगस्त को उमर खालिद दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में एक कार्यक्रम को पहुंचे थे. जहां उन पर दो लोगों ने हमले करने की कोशिश की थी. उमर ने आरोप लगाया है कि क्लब के बाहर जब चाय पीने गए तो उन्हें पीछे से किसी ने पकड़ा, उनका गला दबाया और जब वहां मौजूद लोगों ने इसका विरोध किया. अज्ञात शख्स फायरिंग करते हुए भाग गए.
बहरहाल बता दें कि उमर की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था, जिसके बाद विट्ठलभाई मार्ग पर एक भागते हुए शख्स का सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया गया था. इसके बाद मामले में नया मोड़ आया और सोशल मीडिया पर दो युवकों ने एक वीडियो शेयर किया.
इस वीडियो में हरियाणा के रहने वाले दोनों युवक उमर खालिद के बयानों पर नाराजगी का दावा कर रहे थे. वीडियो में दरवेश शाहपुर और नवीन दलाल मांडोठी नामक युवकों ने उमर खालिद के बयानों की निंदा करते हुए कहा था कि देश के खिलाफ इस तरह के बयान देने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
दोनों ने वीडियो में ये भी कहा था की वो दोनों पंजाब में लुधियाना के सराबा गांव में सरेंडर करेंगे. इसी के मद्देनजर पुलिस की एक टीम गांव में तैनात थी, लेकिन दोनों युवक वहां नहीं पहुंचे जिसके बाद अब पुलिस को कामयाबी मिली है.
भाजपा मुख्यालय में जबरन घुसे
पुलिस के मुताबिक नवीन दलाल 2014 में अपने कुछ साथियों के साथ जबरन भाजपा मुख्यालय में घुस गया था और मांग करने लगा था कि गो हत्या रोकी जाए. उसके खिलाफ कई धाराओं में संसद मार्ग थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था.
वरुण शैलेश / अरविंद ओझा