बहादुर बेटी की हिम्मत को सलाम, स्नैचर को ऐसे किया धड़ाम

देश की राजधानी दिल्ली में महिलाओं से चेन या पर्स स्नैचिंग की घटना आम हो गई है. इसके लिए अक्सर लोग पुलिस को जिम्मेदार ठहराते हैं, लेकिन तिलक नगर इलाके में बहादुर लड़की ने जो कर दिखाया वो एक मिसाल है. उस बहादुर लड़की ने एक ऐसे ही स्नैचर का मुकाबला किया और पुलिस की गिरफ्त तक पहुंचाया.

Advertisement
दिल्ली के तिलक नगर इलाके की घटना दिल्ली के तिलक नगर इलाके की घटना

मुकेश कुमार / तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 11:20 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में महिलाओं से चेन या पर्स स्नैचिंग की घटना आम हो गई है. इसके लिए अक्सर लोग पुलिस को जिम्मेदार ठहराते हैं, लेकिन तिलक नगर इलाके में बहादुर लड़की ने जो कर दिखाया वो एक मिसाल है. उस बहादुर लड़की ने एक ऐसे ही स्नैचर का मुकाबला किया और पुलिस की गिरफ्त तक पहुंचाया.

जानकारी के मुताबिक, 25 फरवरी को तिलक नगर की रहने वाली शालू घर से निकलकर बस पकड़ने जा रही थी. तभी पीछे से एक बाइक सवार बदमाश आया और उसका पर्स छिनकर भागने लगा. पेशे से कंप्यूटर ऑपरेटर शालू को इस बात का जैसे एहसास हुआ, उसने एक हाथ से पर्स और दूसरे बाइक का पिछला हिस्सा पकड़ लिया.

Advertisement

शालू बाइक के साथ कुछ दूर घिसटती गई, लेकिन इस बीच बदमाश का संतुलन बिगड़ने से गिर गया. लोगों की मदद से बदमाश पकड़े गए. लोगों ने जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गए स्नैचर का नाम सागर और बंटी है. शालू इस दौरान चोट भी आई है, लेकिन उसकी हिम्मत को हर कोई सलाम कर रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement