आईफोन चुराने वाले शातिर चोर दिल्ली से गिरफ्तार, 15 फोन बरामद

शातिर चोरों के पास जब चोरी किए हुए 20 से 30 आईफोन जमा हो जाते तब ये उन्हें दिल्ली से दूर नेपाल, नक्सल इलाकों और बांग्लादेश में भेज देते थे जिससे पुलिस उन आईफोन तक नही पहुंच पाती थी.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में चोर पुलिस की गिरफ्त में चोर

चिराग गोठी

  • ,
  • 28 मई 2018,
  • अपडेटेड 2:25 AM IST

सेंट्रल दिल्ली के दरियागंज थाना पुलिस ने आईफोन चुराने वाले दो ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जो सिर्फ आईफोन को ही टारगेट करते थे ताकि उसकी कीमत अच्छी मिल सके. इनके निशाने पर सिर्फ आईफोन ही रहते थे क्योंकि दिल्ली से बाहर आईफोन के अच्छे दाम मिल जाते थे.

चोरों का ये गैंग मैट्रो और मॉल्स में जेबतराशी और चोरी की वारदात को अंजाम देता था. ये आईफोन को नेपाल, बांग्लादेश और नक्सल इलाकों में बेचते थे ताकि आईफोन को पुलिस ट्रेस न कर सके और इन्हें आईफोन के अच्छे पैसे मिल जाते थे. बदमाश रोज़ाना आईफोन चुराने या जेबतराशी की वारदात को अंजाम देने के लिए दिल्ली एनसीआर के पॉश इलाकों, मॉल्स, मेट्रो में लोगों को टारगेट करते थे.

Advertisement

शातिर चोरों के पास जब चोरी किए हुए 20 से 30 आईफोन जमा हो जाते तब ये उन्हें दिल्ली से दूर नेपाल, नक्सल इलाकों और बांग्लादेश में भेज देते थे जिससे पुलिस उन आईफोन तक नही पहुंच पाती थी. ये शातिर बदमाश दिल्ली में चुराए हुए आईफोन को यहां नहीं बेचते थे जिससे पुलिस उन्हें खोज नहीं पाती थी. लेकिन एक खुफिया जानकारी पर दरियागंज थाने की टीम ने दोनों चोरों को धर दबोचा. पुलिस सूत्रों के मुताबिक अबतक चोर 150 से ज्यादा आईफोन बाहर बेच चुके हैं. इन्हें एक आइफोन की कीमत 15 से 20 हज़ार रुपये तक आसानी से मिल जाती थी.

इन दोनों के पास से 15 महंगे आईफोन भी बरामद किए गए हैं. इन पर दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग थानों में 15 मामले दर्ज हैं. इन दोनों का नाम शहजाद और निज़ाम है. इन दोनों को पटौदी हाउस इलाके से गिरफ्तार किया गया. दिल्ली पुलिस की टीम अब इनसे पूछताछ कर रही है ताकि उस रिसीवर तक पहुंचा जा सके जो चोरी किए गए आईफोन के लिए दिल्ली से बाहर का नेटवर्क चला रहे थे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement