दिल्लीः क्राइम ब्रांच ने फरार कांस्टेबल समेत दो लोगों को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने अपने ही एक कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है. कांस्टेबल ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर अपनी सर्विस रिवॉल्वर से एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

Advertisement
फरार कांस्टेबल समेत दो गिरफ्तार फरार कांस्टेबल समेत दो गिरफ्तार

अनुज मिश्रा / राहुल सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने अपने ही एक कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है. कांस्टेबल ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर अपनी सर्विस रिवॉल्वर से एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने हत्या में शामिल कांस्टेबल के दोनों साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने कांस्टेबल प्रवीन और उसके साथी नीरज और सुनील को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी कांस्टेबल प्रवीन इस समय नार्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट लाइन में तैनात था. दरअसल पुलिस को बीते 19 अगस्त हैदरपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में एक लाश मिली थी. मृतक शख्स की गोली मारकर हत्या की गई थी.

Advertisement

पुलिस ने लाश की शिनाख्त सोमबीर के रूप में की थी. मामले की तफ्तीश में पुलिस ने सुनील नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में सुनील पहले तो पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन सख्ती से पूछताछ में सुनील ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया. उसने पुलिस के सामने जो खुलासा किया उसे सुन पुलिस सन्न रह गई.

दरअसल इस हत्या को दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल प्रवीन ने अंजाम दिया था. सुनील ने बताया कि सोमबीर के उसकी बहन से संबंध थे, जिसकी वजह से वह उसे रास्ते से हटाना चाहता था. वहीं सोमबीर की कांस्टेबल प्रवीन के साथ भी किसी बात को लेकर रंजिश चल रही थी. सुनील और प्रवीन ने सोमबीर को मारने का प्लान बनाया.

इन दोनों ने प्लान में नीरज नामक शख्स को भी शामिल कर लिया. साजिश के तहत पहले तो इन लोगों ने सोमबीर को बवाना इलाके में जमकर शराब पिलाई. फिर मौका पाते ही कांस्टेबल प्रवीन ने अपने सर्विस रिवॉल्वर से सोमबीर की गोली मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद आरोपियों ने उसकी लाश को एक नहर में फेंक दिया.

Advertisement

नहर में बहते हुए लाश हैदरपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पहुंच गई. वहीं घटना के बाद से प्रवीन और नीरज लगातार फरार चल रहे थे. पुलिस दोनों की लोकेशन ट्रेस कर रही थी लेकिन दोनों आरोपी शातिराना अंदाज में अपना ठिकाना बदल रहे थे. क्राइम ब्रांच को दोनों के एक जगह छिपे होने की जानकारी मिली और क्राइम ब्रांच ने दोनों आरोपियों को वहां से धर दबोचा. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement