दिल्ली पुलिस ने 10 विदेशी नागरिकों को किया गिरफ्तार, 6 लैपटॉप, 48 मोबाइल बरामद

करीब एक महीने पहले बिंदापुर थाने में एक ट्रैवल एजेंसी में काम करने वाले एक शख्स ने शिकायत दी कि उसके पास अप्रैल में विदेश के नंबर से एक मैसेज आया. जिसमें एक विदेशी महिला ने अपना नाम अनिता ओवेन्स बताते हुए भारत में घूमने के लिए कपंनी से जानकारी मांगी.

Advertisement
दिल्ली पुलिस ने 10 विदेशी नागरिकों को किया गिरफ्तार(फोटो- हिमांशु मिश्रा) दिल्ली पुलिस ने 10 विदेशी नागरिकों को किया गिरफ्तार(फोटो- हिमांशु मिश्रा)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 2:19 AM IST

दिल्ली पुलिस ने ठगी के आरोप में दस विदेशी नगारिकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक ये लोग अलग-अलग हथकंडे अपनाकर लोगों को ठगा करते थे. पुलिस ने जिन दस विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है वो सभी दिल्ली के मोहन गार्डन में किराए के मकान में रहते थे. पुलिस ने जब रेड की तो उनके ठिकाने से 6 लैपटॉप, 48 मोबाइल और 23 सिम कार्ड बरामद किए. गिरफ्त में आए सभी विदेशी नागरिक नाईजीरिया के रहने वाले हैं.

Advertisement

करीब एक महीने पहले बिंदापुर थाने में एक ट्रैवल एजेंसी में काम करने वाले एक शख्स ने शिकायत दी कि उसके पास अप्रैल में विदेश के नंबर से एक मैसेज आया. जिसमें एक विदेशी महिला ने अपना नाम अनिता ओवेन्स बताते हुए भारत में घूमने के लिए कपंनी से जानकारी मांगी. फिर कुछ समय बाद उसके पास उस महिला का एक मैसेज आया कि वह मुंबई आ गई है और थोड़ी देर बाद दिल्ली के लिए फ्लाइट पकड़ेगी, लेकिन ठीक आधे घंटे बाद उसी महिला का फोन आया कि उसके पास जरूरत से ज्यादा विदेशी करेंसी हैं  जिसके चलते वह दिल्ली की फ्लाइट नहीं पकड़ सकती.

उसने कहा कि उसके पास इंडियन करेंसी भी नहीं है, जिससे वह एयरपोर्ट पर जुर्माना भर सके. उसने पीड़ित को अपना अकाउंट नंबर देते हुए कहा कि आप इस अकाउंट मे जुर्माने के पैसे जमा कर देंगे तो वो दिल्ली आ सकेगी और दिल्ली पहुंचते ही वो पूरे पैसे वापस कर देगी. पीड़ित महिला के झांसे में आ गया और उसने महिला के अकाउंट में 45 हजार जमा करवा दिए. पैसे जमा करने के बाद उसने महिला से बात की और फिर जिस वक्त महिला को दिल्ली पहुंचना था उस वक्त उसने फोन किया तो वो नंबर बंद आ रहा था. इसके बाद पीड़ित समझ गया कि वो ठगी का शिकार हो गया है.

Advertisement

इस मामले में पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने दिए गए अकाउंट नंबर और आईपी एड्रेस से पता लगाया कि ये धोखाधड़ी करने वाले नाईजीरिया के निवासी हैं जो मोहन गार्डन में रहते हैं. इसके बाद पुलिस की टीम ने छापा मारकर एक-एक करके इस गैंग के 10 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में इन आरोपियों ने बताया कि ये 30 से 50 साल की महिलाओं और पुरुषों को अपना शिकार बनाते थे. ये लोग फेसबुक के जरिए भी ठगी करते थे. फेसबुक पर जाली फोटो लगाते और फिर उस एकाउंट से लोगों को दोस्ती का मैसेज भेजते.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement