हाईअलर्ट पर दिल्ली, फिर भी महिला को बंधक बनाकर किया गया रेप

दिल्ली के थाना ज्योति नगर इलाके के वेस्ट ज्योति नगर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में अकेली महिला को बंधक बनाकर रेप किया गया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 3:57 AM IST

राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद है इस बात का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि करीब शाम के 5 बजे थाने से कुछ ही दुरी पर एक कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में अकेली महिला को देख एक बदमाश ने महिला को बंधक बनाकर उसके साथ रेप जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दे दिया. यह वारदात दिल्ली के थाना ज्योति नगर इलाके के वेस्ट ज्योति नगर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में हुई.

Advertisement

जब पीड़ित महिला ने बदमाश की इस हरकत का विरोध किया तो बदमाश ने महिला को इतना पीटा कि महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. बताया जा रहा है की महिला की हालत नाजुक बनी हुई है. महिला का परिवार उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से दिल्ली रोज़ी रोटी की तलाश में आया था.

इस परिवार के मुखिया के साथ साथ इसकी बीवी और दो बच्चों के साथ उसकी बहन भी यही रहती थी. वारदात के वक़्त सभी लोग किसी निजी कार्य से बाहर गए हुए थे. इस बात का फायदा उठा कर बदमाश ने अकेली महिला को अपनी हवस का शिकार बना लिया.

हालांकि भारत द्वारा पाकिस्तान हमले के बाद राजधानी दिल्ली हाई अलर्ट पर है. बावजूद इसके थाने से महज़ कुछ ही दुरी पर इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया गया है. फ़िलहाल पुलिस पीड़ित महिला के होश में आने का इंतज़ार कर रही है. पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही पीड़ित महिला होश में आ जाएगी, उसके बयान के बाद इस मामले में मुकदमा दर्ज़ कर लिया जाएगा.

Advertisement

पुलिस सूत्रों की माने तो इस घिनौने वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पुरे मामले की जांच की जा रही है लेकिन इस मामले ने एक बार फिर दिल्ली पुलिस पर सवाल खड़े कर दिए है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement