बुजुर्गों के लिए सेफ नहीं दिल्ली, 72 साल की महिला की गला रेतकर हत्या

घर के पीछे की तरफ गली में लगी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई तो उसमें एक संदिग्ध की तस्वीरें दिखाई दी हैं. पड़ोसी चश्मदीद ने भी फुटेज देख तस्दीक की है कि फुटेज में दिख रहा शख्स ही मृतका के घर आया था.

Advertisement
दो बेटों के बावजूद घर में अकेली रह रही थी बुजर्ग महिला दो बेटों के बावजूद घर में अकेली रह रही थी बुजर्ग महिला

तनसीम हैदर / पुनीत शर्मा / आशुतोष कुमार मौर्य

  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:40 AM IST

गणतंत्र दिवस पर जब लाल किले के चारों ओर सुरक्षा का घेरा सबसे चाक चौबंद था, कुछ ही किलोमीटर दूर राजधानी के शालीमार बाग इलाके में घर में अकेली रह रही 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला अपने घर के अंदर ही सुरक्षित नहीं थी. किसी ने उनकी गला रेत कर हत्या कर दी. पूरी वारदात CCTV में कैद हो गई है.

पुलिस के मुताबिक, घर में प्लंबर का काम करने आए व्यक्ति पर बुजुर्ग महिला की हत्या का शक है. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है. जिले की डीसीपी भी मौके पर पहुंचीं और वारदात का जायज़ा लिया. पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग महिला के दो बेटे हैं, हालांकि वह घर में अकेली रहती थीं.

Advertisement

मृतका के पति की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है और दोनों बेटों और एक बेटी की शादी हो चुकी है. दोनों बेटे अपने-अपने परिवार के साथ पास ही अलग अलग रहते हैं. शुक्रवार को छुट्टी होने के कारण मृतका का पोता उनसे मिलने आया था. लेकिन घर का मेन गेट अंदर से लॉक था और जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो वह पिछले दरवाजे से जैसे ही अंदर गया उसके होश उड़ गए.

घर के अंदर महिला खून से लथपथ पड़ी थी और सारा सामान बिखरा हुआ था. साथ ही अलमारी में रखे जेवर और नकदी भी गायब थे. मृतका के बेटे ने पुलिस को सूचना दी. स्थानीय लोगों ने भी मोटर की मरम्मत करने आए प्लंबर पर ही हत्या और लूट का शक जाहिर किया है.

Advertisement

आस पड़ोस के लोगों का कहना है कि एक व्यक्ति लगातार कुछ दिन से आ रहा था और घटना वाले दिन शाम को भी वह आया था और ऊपर पानी की टंकी ठीक करने भी गया था. पुलिस ने घर के पीछे की तरफ गली में लगी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो उसमें एक संदिग्ध की तस्वीरें दिखाई दी हैं.

पड़ोसी चश्मदीद ने भी फुटेज देख तस्दीक की है कि फुटेज में दिख रहा शख्स ही मृतका के घर आया था. महिला के राजेश और संजय नाम के दो बेटे हैं जो कुछ दूरी पर ही अपने अपने परिवार के साथ रहते हैं. सूत्रों के अनुसार बड़े बेटे ने यह माना है कि उन्होंने अपने एक जानकार प्लंबर को पानी का मोटर ठीक करने के लिए भेजा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement