बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर मां ने पत्थरों से कुचलकर बेटे को मार डाला

एक बेटे ने जब अपनी मां के संबंधों को लेकर ऐतराज जताया तो उसने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर बेटे को ही मार डाला. इस घटना के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
रविंद्र (फाइल फोटो) रविंद्र (फाइल फोटो)

अनुज मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST

पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में कलयुगी मां ने आशिक के साथ मिलकर अपने बेटे की हत्या कर दी. बेटा अपनी मां के रवैये का विरोध करता था, जिसके चलते उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

घटना न्यू अशोक नगर इलाके की है. जहां एक मां ने अपने बेटे रविंद्र की हत्या कर दी. इस हत्याकांड को उसने आशिक के साथ मिलकर अंजाम दिया. रविंद्र पर पत्थर से वार किया गया. उसके चेहरे को बुरी तरह से कुचल दिया गया और सिर पर भी जोरदार वार किए गए. जिसके चलते बेतहाशा खून बहने से उसकी मौत हो गई.

Advertisement

मां ने क्यों किया बेटे का कत्ल

कहा जा रहा है कि रविंद्र मां और एक व्यक्ति के बीच संबंध थे. इसे लेकर रविंद्र खुश नहीं था और वह बार-बार इसका विरोध करता था. लेकिन मां इस बात पर बेटे की नाराजगी को दरकिनार करती रही. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मां ने अपने आशिक के साथ मिलकर बेटे को मौत के घाट उतार दिया.

एंबुलेंस वाले ने जब यह रविंद्र की लाश देखी तो मामले का खुलासा हुआ. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने रविंद्र की मां और और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. रविंद्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

हाल ही में दिल्ली से एक ऐसी घटना सामने आई थी, जिसमें अपने पति को छोड़कर लिव-इन में रह रही महिला के लवर ने उसके मासूम बेटे को मार दिया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement