पेट में कोकीन छिपाकर ला रही थी महिला, गिरफ्त में विदेशी महिला

नारकोटिक्स विभाग को पहले से ही जानकारी मिल गई थी कि जमैका की रहने वाली एक महिला अपने पेट में कोकीन से भरे कैप्सूल लेकर भारत पहुंचने वाली है. अधिकारियों को महिला की फ्लाइट नबंर के बारे में भी जानकारी थी, जिसके चलते उन्हें उस महिला को पकड़ने में ज्यादा वक्त नहीं लगा.

Advertisement
महिला के पेट से 74 कैप्सूल निकाले गए महिला के पेट से 74 कैप्सूल निकाले गए

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST

दिल्ली नारकोटिक्स विभाग ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक विदेशी महिला को 900 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है. महिला ने पूरी कोकीन कैप्सूल के अंदर भरकर निगल लिए थे.

नारकोटिक्स विभाग को इस तस्करी की पहले से ही जानकारी मिल गई थी कि जमैका की रहने वाली एक महिला अपने पेट में कोकीन से भरे कैप्सूल लेकर भारत पहुंचने वाली है. यह जानकारी मिलने के बाद नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी एयरपोर्ट पर पहुंच गए. अधिकारियों को फ्लाइट नबंर के बारे में भी जानकारी थी, जिसके चलते उन्हें उस महिला को तलाश करने में ज्यादा वक्त नहीं लगा.

Advertisement

एयरपोर्ट पर पूछताछ के बाद अधिकारी उसे लेकर अस्पताल गए जहां डॉक्टरों ने उसके एक्स-रे किया जिससे यह साफ हो गया कि महिला के पेट में कैप्सूल हैं. इससे यह पता लगाया गया कि महिला के पेट में कहां-कहां पर कैप्सूल हैं. उसके बाद बड़ी सावधानी से महिला के पेट से 74 कैप्सूल निकाले गए.

इसके बाद नारकोटिक्स के अधिकारियों ने उन कैप्सूल को खोलकर जब जांच की तो पता लगा कि सभी 74 कैप्सूल में 900 ग्राम कोकीन भरी हुई है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 4 करोड़ रुपये है. जमैका की रहने वाली ये महिला कोकीन को साओपालो से लेकर भारत आई थी. इसके बाद पुलिस ने महिला से पूछताछ के बाद नाईजीरिया के रहने वाले दो नागरिकों को गिरफ्तार किया. जानकारी मिली थी कि ये महिला नाईजीरियाई नागरिकों को कोकीन सप्लाई देने आई थी.

Advertisement

बता दे कि नए साल से पहले ड्रग्स की तस्करी हर साल बढ़ जाती है. पूछताछ में पता चला है कि इस ड्रग्स को न्यू ईयर की पार्टी में सप्लाई किया जाना था. नारकोटिक्स ब्यूरो का कहना है कि पूछताछ के बाद इस रैकेट के कुछ और तस्करों के पकड़े जाने की संभावना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement