राजधानी दिल्ली के शाहदरा में दो भाइयों ने प्रॉपर्टी के लिए तीसरे भाई की हत्या कर दी. आरोपी भाइयों ने अपने बड़े भाई को इतनी बेरहमी से पीटा कि जख्मी हालत में उसे अस्पताल ले जाना पड़ा. लेकिन इलाज के दौरान उसने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया.
शाहदरा जिले के गोरख पार्क में अपने परिवार के साथ रहने वाला वीरेंद्र इलेक्ट्रॉनिक शोरूम चलाता था. अपने सगे भाइयों अजय और राज शर्मा से उनका प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चलता रहता था. भाइयों का कहना था कि पुश्तैनी मकान में भी उनका हक है. साथ ही शोरूम में भी उन्हें हिस्सा चाहिए था.
जबकि, पीड़ित परिवार का कहना है कि भाइयों की करतूतों के चलते उनके दादाजी ने उन्हें प्रॉपटी से पहले ही बेदखल कर दिया था.
बताया जाता है कि भाइयों से संबंध खराब होने का यही एक कारण नही था. मृतक के बेटे राहुल का कहना है कि बैंक से भी उनके दोनों चाचा ने फ्रॉड तरीके से लगभग 200 करोड़ का लोन ले रखा है. जिसे वे चुका नहीं पा रहे हैं. इस लोन को चुकाने के लिए उनकी निगाहें हमेशा अपने बड़े भाई की प्रॉपर्टी पर बनी रहती थी.
इसी प्रॉपर्टी विवाद के चलते 21 अप्रैल को भाइयों ने अपने बड़े भाई वीरेंद्र पर डंडों-सरियों से ताबड़तोड़ वार किए. जिसमें वे बुरी तरह से घायल हो गया था. जख्मी हालत में उन्हें जीटीबी अस्पताल पहुंचाया गया. बाद में उसकी नाजुक हालत को देखते हुए मैक्स हॉस्पिटल ले जाया गया था. तमाम कोशिशों के बाबजूद 2 दिन बाद आखिरकार उनकी मौत हो गई.
पीड़ित परिवार ने पुलिस की कार्रवाई पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने पहले भी पुलिस में भाइयों द्वारा धमकाने की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने कभी इसे गंभीरता से नहीं लिया. वहीं मारपीट के बाद हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ भी कोई गंभीर कार्रवाई नहीं की गई. लेकिन अब पीड़ित की मौत के बाद पुलिस ने हत्या का केस तो दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
तनसीम हैदर