दिल्ली में आज तब सनसनी फैल गई, जब एक ही घर से दो महिलाओं की लाशें मिली. घटना में पड़ोसियों के जरिए पुलिस को जानकारी दी गई.
मामला दिल्ली के जैतपुर इलाके का है. जहां एक घर से बदबू आने के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को कॉल किया. घर का दरवाजा बाहर से बंद था. मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद दरवाजा खोला गया तो सब लोग अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गए. घर के अंदर दो महिलाओं की लाशें पड़ी थी.
जानकारी के मुताबिक दोनों महिलाओं की हत्या की गई है. मामले में पति जमशेद आलम पिछले दो-तीन महीने से किराए के घर में रह रहा था. दोनों इसकी पत्नियां थीं. वहीं दोनों महिलाओं की कपड़े से गला दबाकर हत्या की गई है. इस मामले में महिलाओं का पति फरार बताया जा रहा है. पुलिस जांच में जुट गई है.
पुलिस फिलहाल पति और उसके 10 साल के बेटे की तलाश कर रही है. स्थानीय लोगों ने कल सुबह आखिरी बार जमशेद को इलाके में देखा था.
aajtak.in / अरविंद ओझा