दिल्ली में किडनैप हुए जैन धर्म के महाराज को पुलिस ने पंजाब के लुधियाना से छुड़वा लिया है. हालांकि, किसी भी शख्स की गिरफ्तारी नहीं हुई है. बीती रात महाराज को अगवा किया गया था. इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी थी. फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
जैन धर्म के राजिंदर विजय महाराज जी गुजरात के रहने वाले हैं. वे अक्सर दिल्ली आते रहते हैं. हाल ही में महराज दिल्ली आए हुए थे. बीती रात महाराज का अपहरण कर लिया गया. इस बात की खबर लगते ही जैन समाज में हड़कंप मच गया.
रात में ही इस बात की सूचना रूप नगर थाने में दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू करदी. इसी दौरान फिरौती के लिए भी फोन नहीं आया. पुलिस ने महाराज को छुड़वाने के लिए हर जगह के मुखबिरों को सतर्क कर दिया.
इसके बाद पुलिस को महाराज की लोकेशन पंजाब के लुधियाना में मिली. फौरन दिल्ली पुलिस टीम बनाकर लुधियाना पहुंची. जहां पुलिस ने स्थानीय पुलिस के मिलकर छापेमारी शुरू की. कुछ ही समय में पुलिस ने महाराज को सकुशल बरामद कर लिया.
पुलिस के मुताबिक, इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. पुलिस को महाराज को किडनैप कर लुधियाना ले जाने की खबर मिली. दिल्ली पुलिस स्पेशल टीम बनाकर लुधियाना पहुंची. जहां से महाराज को बचा लिया गया.
राजिंदर विजय महाराज जी को आज शाम 8 बजे तक दिल्ली लाया जाएगा. अब तक कोई फिरौती की बात सामने नही आई है. लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि, इस मामले में किसी के भी गिरफ्तार होने की खबर अभी नहीं आई है.
अरविंद ओझा