दिल्ली के जगतपुरी में 70 साल के बुजुर्ग ने की पत्नी की हत्या, बाद में की खुदकुशी

पूर्वी दिल्ली के बलदेव पार्क में 70 वर्षीय मानक चंद्र परिवार के साथ चार मंजिला मकान में रहते थे. मानक चंद्र बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर पत्नी के साथ रहते थे. जबकि ऊपरी मंजिल पर उनके तीनों बेटे परिवार के साथ रहते हैं. आज सुबह जब बलदेव का पोता उन्हें उठाने के लिए गया तो दरवाजा खटखटाने के बावजूद मानक चंद्र ने गेट नहीं खोला.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2019,
  • अपडेटेड 12:22 AM IST

दिल्ली के जगतपुरी थाना क्षेत्र के बलदेव पार्क में 70 साल के बुजुर्ग ने पत्नी की पीट-पीट कर हत्या करने के बाद पंखे से फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.  बुजुर्ग की पत्नी की कुछ साल पहले मौत हो गई थी जिसके बाद उसने 6 महीने पहले ही दूसरी शादी की थी.

Advertisement

पूर्वी दिल्ली के बलदेव पार्क में 70 वर्षीय मानक चंद्र परिवार के साथ चार मंजिला मकान में रहते थे. मानक चंद्र बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर पत्नी के साथ रहते थे. जबकि ऊपरी मंजिल पर उनके तीनों बेटे परिवार के साथ रहते हैं. आज सुबह जब बलदेव का पोता उन्हें उठाने के लिए गया तो दरवाजा खटखटाने के बावजूद मानक चंद्र ने गेट नहीं खोला.

किसी अनहोनी की आशंका पर दरवाजा तोड़ा गया तो  परिवार के लोगों के होश उड़ गए. मानक चंद्र की पत्नी का शव बेड पर खून से लथपथ पड़ा था और मानक चंद्र की लाश पंखे से झूल रही थी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

मृतक की बेटी ओर बहू ने बताया कि मानक चंद्र प्रॉपर्टी का काम करते थे. इस उम्र में भी वह काम करते थे. कुछ साल पहले पत्नी की मौत के बाद 6 महीने पहले उन्होंने 45 साल की महिला से दूसरी शादी कर ली थी. शादी के बाद तो सब ठीक ठाक रहा था, लेकिन शादी के कुछ दिन बाद दोनों में संबंध खराब रहने लगे. उनकी पत्नी बार-बार रूठ तक चली जाती थी, लेकिन मानक चंद्र उसे मना कर ले आते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement