दिल्ली के हाईटेक चोरों को नहीं लगता डर, खुलेआम चोरी को देते हैं अंजाम

वारदात मंगलवार रात की है. बुराड़ी इलाके में एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम है. इस शोरूम में मोबाइल से लेकर तमाम तरीके के महंगे इलेक्ट्रॉनिक सामान मौजूद हैं.

Advertisement
चोरी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है चोरी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है

रणविजय सिंह / हिमांशु मिश्रा

  • नई द‍िल्ली,
  • 17 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST

दिल्ली के चोर कितने हाईटेक हो चुके हैं इसका अंदाजा बुराड़ी की एक चोरी की वारदात से लगाया जा सकता है. यहां पर बदमाशों ने मोबाइल शोरूम के शटर को पहले काटा फिर उसके अंदर गए और नए मोबाइल बोरियों में भर ले गए.

वारदात मंगलवार रात की है. बुराड़ी इलाके में एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम है. इस शोरूम में मोबाइल से लेकर तमाम तरीके के महंगे इलेक्ट्रॉनिक सामान मौजूद हैं. मंगलवार की रात करीब तीन बजे चार चोर शोरूम के पास पहुंचते हैं. ये शोरूम मेन रोड पर है, लेकिन चोरों को पुलिस का जरा भी डर नहीं है.

Advertisement

चोर अपने साथ शटर काटने का सामान लेकर आए थे. जिसकी मदद से चोरों ने देखते ही देखते शटर को काट डाला. इसके बाद चोर अंदर गए और बोरी में मोबाइल फोन भरे और उसे लेकर गायब हो गए. दुकान से सारे महंगे फोन गायब करने के बाद चोरों ने कैश से भरी तिजोरी भी तोड़ दी और उसमें रखा एक लाख कैश भी लूट लिए.

करीब आधे घंटे तक चोर आराम से दिल्ली की सड़क पर बेखौफ चोरी करते रहे. इस दौरान कोई उन्हें परेशान न करे इसके लिए आसपास जिनके घर थे उनकी बाहर से कुंडी लगा दी थी. पहचान छुपाने के लिए दो चोरों ने तो चेहरे पर रुमाल लगाया था, लेकिन बाकियों को इसका डर भी नहीं था. अब पुलिस सीसीटीवी से पहचान की कोशिश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement