रामलीला देखने गए परिवार के घर बदमाशों ने धावा बोला, लूटपाट कर बुजुर्ग को घायल किया

दिल्ली में डॉक्टर बत्रा का परिवार रामलीला देखने गया था और बुजुर्ग डॉक्टर घर पर मौजूद थे, इस बीच बदमाशों ने उन पर धावा बोल दिया और वे लूटपाट करके चले गए.

Advertisement
लूटपाट के बाद बुजुर्ग को किया घायल (फोटो-हिमांशु मिश्रा) लूटपाट के बाद बुजुर्ग को किया घायल (फोटो-हिमांशु मिश्रा)

हिमांशु मिश्रा / सुरेंद्र कुमार वर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

दिल्ली के मुखर्जी नगर में एक घर पर बदमाशों ने धावा बोल दिया. वारदात सोमवार रात करीब 11 बजकर 30 मिनट की है.

मुखर्जी नगर इलाके की परमानंद कॉलोनी में पेशे से डॉक्टर पीके बत्रा अपने घर में सोने की तैयारी कर रहे थे कि तभी अचानक 4 बदमाशों ने उनको पकड़ लिया. फिर उसके मुंह और हाथ बांध दिए और घर में लूटपाट शुरू कर दी.

Advertisement

इस दौरान हुई मारपीट में डॉक्टर का एक हाथ भी टूट गया. लूटपाट करने के बाद जब बदमाश वापस जा रहे थे तो उन्होंने चाकू मारकर बुजुर्ग डॉक्टर को घायल कर दिया.

डॉक्टर के बेटे के मुताबिक एक बदमाश गोली मारने के लिए कह रहा था, लेकिन घर मेन रोड पर होने की वजह से वो इस डर से गोली नहीं मार सके कि कहीं गोली की आवाज सुन कर आसपास के लोग जुट ना जाएं.

पीड़ित पीके बत्रा के बेटे मोहित के मुताबिक वो, उसकी पत्नी और बच्चा रामलीला देखने गए थे. डॉक्टर बत्रा भी करीब 10 बजे के आसपास अपनी क्लिनिक बंद कर रामलीला देखने गए थे, लेकिन वो जल्द वापस लौट आए.

रात करीब 11.30 के आसपास जब मोहित घर लौटा तो उसके सामने उसके पिता पीके बत्रा घायल अवस्था मे बेड पर पड़े हुए थे जिनके हाथ और मुंह बंधे हुए थे. मोहित ने अपने पिता को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.

Advertisement

हॉस्पिटल जाते वक्त डॉक्टर बत्रा ने अपने बेटे को बताया कि 4 बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया, जब मोहित, उसकी पत्नी और बच्चा लौटे तो बदमाशों ने उनकी आवाज सुन ली जिसके बाद वो छत के रास्ते से फरार हो गए.

फिलहाल डॉक्टर बत्रा की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement