दिल्ली: ग्रेटर कैलाश में बुजुर्ग की हत्या के मामले में पुलिस के खिलाफ कैंडल मार्च

ग्रेटर कैलाश इलाके में बुजुर्ग की हत्या के बाद से इलाके के बुजुर्ग दहशत में हैं. लोगों का कहना है कि न तो पुलिस इलाके में कभी पेट्रोलिंग करती नजर आती है और न ही बैरिकेड लगाकर जांच करती दिखती है. अगर कभी बैरिकेडिंग हो भी जाती है तो जांच के नाम पर खानापूर्ति ही होती है.

Advertisement
हत्या के विरोध में कैंडल मार्च (फोटो-हिमांशु) हत्या के विरोध में कैंडल मार्च (फोटो-हिमांशु)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:25 AM IST

राजधानी दिल्ली में बुजुर्ग पुलिस के खिलाफ सड़कों पर उतरने को मजबूर हो गए हैं. दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश में मंगलवार रात बुजुर्गों ने हाथ में मोमबत्ती लेकर पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और जमकर नारेबाजी की. दरअसल, ग्रेटर कैलाश में एक बुजुर्ग की हत्या के विरोध में इलाके के बुजुर्गों ने एकजुट होकर पुलिस के खिलाफ नाराजगी जाहिर की और कैंडल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया.

Advertisement

ग्रेटर कैलाश इलाके में बुजुर्ग की हत्या के बाद से इलाके के बुजुर्ग दहशत में हैं. लोगों का कहना है कि न तो पुलिस इलाके में कभी पेट्रोलिंग करती नजर आती है और न ही बैरिकेड लगाकर जांच करती दिखती है. अगर कभी बैरिकेडिंग हो भी जाती है तो जांच के नाम पर खानापूर्ति ही होती है.

हाथों में मोमबत्ती लिए गुस्साए बुजुर्गों का कहना है कि पुलिस के अधिकारी वैसे तो बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन दिल्ली के बुजुर्गों की सुरक्षा भगवान भरोसे ही है. पुलिस हाय-हाय के नारों के बीच लोगों ने कहा कि अपराधियों का डर खत्म होता जा रहा है इससे सीधे तौर पर पुलिस की नाकामी दिखाई देती है.

बता दें कि दक्षिण दिल्ली की पॉश कॉलोनी ग्रेटर कैलाश में रहने वाले 92 साल के कृष्ण देव खोसला की हत्या मामले में पुलिस घर के नौकर किशन समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस ने नौकर की निशानदेही पर संगम विहार तिगड़ी के एक खाली घर के गड्ढे से बुजुर्ग शख्स की लाश बरामद कर थी. लाश को तकरीबन 6 फुट गड्ढे में गाड़ दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement