दिल्ली: पांचवीं क्लास की छात्रा से बाथरूम में छेड़छाड़, गार्ड गिरफ्तार

आरोपी गार्ड नाबालिग है. पुलिस इसकी भी जांच कर रही है कि नाबालिग को स्कूल में कैसे नौकरी दी गई.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो) प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

रविकांत सिंह / तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में एक नामी पब्लिक स्कूल में पांचवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ और अश्लीलता की खबर है. स्कूल के गार्ड पर ही इस करतूत का आरोप लगा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस आरोपी की उम्र को लेकरअसमंजस में है. आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है. स्कूल प्रशासन पर भी लापरवाही का आरोप लग रहा है क्योंकि नाबालिग को नौकरी पर कैसे रखा गया, पुलिस इसकी भी जांच कर रही है.

Advertisement

घटना के दौरान आरोपी नाबालिग को मौके पर पकड़ लिया गया और मामले की सूचना पुलिस को दी गई. फिलहाल, पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक, 11 साल की छात्रा परिवार के साथ उत्तम नगर में रहती है. बच्ची के पिता कार मैकेनिक का काम करते हैं.छात्रा पास के एक पब्लिक स्कूल में पांचवीं कक्षा की छात्रा है. बच्ची के पिता ने बताया कि वह दोपहर में बच्ची को स्कूल में लेने गए. तभी उनकी बेटी ने बताया कि गार्ड उसे दूसरे बाथरूम में ले गया. जहां उसने बच्ची के साथ अश्लील हरकत और छेड़छाड़ की. बच्ची ने शोर मचादिया. शोर सुनकर स्कूल के टीचर और अन्य लोग इकट्ठा हो गए और मामले की सूचना पुलिस को दी. 

आरोपी शख्स नाबालिग बताया जा रहा है. पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी की उम्र 16 से 17 के बीच है. पुलिस ने बच्ची के बयान पर केस दर्ज कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement