दिल्ली: दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल को क्लस्टर बस ने कुचला

गुरुवार की रात करीब 10.0 बजे कांस्टेबल अमरपाल द्वारका से दिल्ली कैंट पुलिस स्टेशन ड्यूटी के लिए अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे. पालम फ्लाईओवर पर एक क्लस्टर बस ने अमरपाल की बाइक को जोरदार टक्कर मारी.

Advertisement
बस के ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया गया बस के ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया गया

तनसीम हैदर / आशुतोष कुमार मौर्य

  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST

राजधानी दिल्ली में एक पुलिसकर्मी की दुर्घटनावश दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से मौत हो गई. ड्यूटी पर जा रहे कांस्टेबल अमरपाल को एक क्लस्टर बस ने कुचल दिया. पुलिसकर्मी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिसकर्मी को कुचलने वाले बस के ड्राइवर रामनिवास को गिरफ्तार कर लिया गया है.

गुरुवार की रात करीब 10.0 बजे कांस्टेबल अमरपाल द्वारका से दिल्ली कैंट पुलिस स्टेशन ड्यूटी के लिए अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे. पालम फ्लाईओवर पर एक क्लस्टर बस ने अमरपाल की बाइक को जोरदार टक्कर मारी. दुर्घटना में पुलिसकर्मी बस के नीचे आ गया और कुचलकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

जिस बस ने पुलिसकर्मी को टक्कर मारी वह रूट नंबर 764 की बस थी. यह बस नजफगढ़ से नेहरू प्लेस की ओर जा रही थी. घटना के बाद तुरंत पुलिस ने बस के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी के मुताबिक, पुलिस कांस्टेबल अमरपाल हरियाणा का रहने वाला था.

गौरतलब है कि दिल्ली में डीटीसी के ड्राइवरों की लापरवाही अक्सर जानलेवा साबित होती रही है और समय-समय पर डीटीसी के ड्राइवरों के लिए स्किल इंप्रूवमेंट प्रोग्राम चलाए जाने की मांग उठती रही है.

इसी साल मई में आजादपुर मेट्रो स्टेशन के पास डीटीसी बस ने एक ऑटो और दो बैटरी रिक्शा को कुचल दिया था. हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई थी. जबकि पांच लोग बुरी तरह जख्मी हो गए थे. चश्मदीदों ने बताया था कि बस 70 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चल रही थी. हादसे के बाद बस का ड्राइवर भाग खड़ा हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement