दिल्लीः नशे में धुत रईसजादों ने पूर्व DGP की कार को मारी टक्कर, अरेस्ट

दिल्ली में एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने पूर्व डीजीपी की कार में टक्कर मार दी. उस समय मर्सिडीज में मौजूद दोनों युवक शराब के नशे में थे.

Advertisement
जमानत पर रिहा हो गए रईसजादे जमानत पर रिहा हो गए रईसजादे

चिराग गोठी

  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

दिल्ली में एक तेज रफ्तार से आ रही मर्सिडीज कार ने दूसरी कार में टक्कर मार दी. उस समय मर्सिडीज में मौजूद दोनों युवक शराब के नशे में थे. टक्कर लगने से आरोपियों की कार अनियंत्रित होकर पुलिस बैरिकेड तोड़ती हुई डिवाइडर के ऊपर चढ़ गई. जिस गाड़ी में युवकों ने टक्कर मारी वह गाड़ी पूर्व डीजीपी अजय अग्रवाल की बताई जा रही है.

Advertisement

मामला दिल्ली के केजी रोड का है. ध्रुव बागला और करण नामक दो युवक शराब पीकर तेज रफ्तार मर्सिडीज कार चला रहे थे. केजी मार्ग पर सिग्नल तोड़ते हुए उन्होंने एक स्विफ्ट कार को टक्कर मार दी. टक्कर लगने के साथ ही उनकी गाड़ी पुलिस बैरिकेड तोड़ती हुई डिवाइडर पर जा चढ़ी.

स्विफ्ट गाड़ी चला रहे महिपाल नामक ड्राइवर को भी काफी चोट आई है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिपाल का प्राथमिक उपचार कराया. पुलिस दोनों आरोपी युवकों को भी गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई. जांच के दौरान पता चला कि स्विफ्ट कार पूर्व डीजीपी अजय अग्रवाल की है.

आरोपी युवकों की गाड़ी को सीज कर दिया गया है. हालांकि, आरोपी गिरफ्तार होने के बाद जमानत पर रिहा हो गए.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement