दिल्लीः अलीपुर में खेत से संदिग्ध शव बरामद, गले में चोट के निशान मिले

दिल्ली के अलीपुर इलाके में यमुना किनारे खेत में एक युवती का शव संदिग्ध हालत में बरामद हुआ है. युवती के गले में चोट के निशान भी मिले हैं.

Advertisement
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और अन्य लोग (फोटो-तनसीम हैदर) घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और अन्य लोग (फोटो-तनसीम हैदर)

राम कृष्ण / तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

दिल्ली के अलीपुर इलाके में मंगलवार को एक युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. युवती के गले के पास चोट का निशान मिला है. हालांकि अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल अलीपुर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. इससे पहले पिछले सप्ताह भी अलीपुर थाना एरिया में दो बहनों के शव नाले से बरामद हुए थे.

Advertisement

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले एक हफ्ते में दिल्ली के अलीपुर इलाके में संदिग्ध शव मिलने की यह दूसरी घटना है. यह शव यमुना किनारे खेत में रमजानपुर गांव के पास मिला. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर युवती यहां कैसे पहुंची? मंगलवार सुबह जब गांव के लोगों ने खेत में यह शव देखा, तो इसकी जानकारी पुलिस को दी.

घटनास्थल  के आसपास के गांव के लोगों ने शव की पहचान करने की कोशिश की, लेकिन पहचाना नहीं जा सका. आशंका जताई जा रही है कि इस शव को कहीं बाहर से लाकर यहां फेंका गया है. युवती गहने भी पहने हुए है, जिससे साफ होता है कि युवती के साथ कोई लूटपाट नहीं की गई. हालांकि युवती के गले के पास चोट का निशान मिलने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

Advertisement

माना जा रहा है कि हत्या करने के बाद युवती के शव को यहां फेंका गया है. यह इलाका बेहद सुनसान रहता है और यहां पर पुस्ते से पतली सड़क गुजरती है, जिससे अपराधी अक्सर इस इलाके में क्राइम को अंजाम देते रहते हैं. अलीपुर थाना पुलिस ने फॉरेंसिक और क्राइम की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी है, ताकि आगे की जांच की जा सके.

इससे पहले पिछले सप्ताह भी अलीपुर थाना एरिया में दो बहनों के शव बरामद हुए थे. इन दोनों बहनों की हत्या सीलमपुर से बाहर की गई थी और बाद में शव को यहां फेंका गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement