दिल्लीः विरोध करने पर मोबाइल चोर ने भरी बस में कर दी हत्या

बस सवारियों से खचाखच भरी हुई थी, लेकिन किसी ने भी हत्यारे को पकड़ने की कोशिश नहीं की.

Advertisement
बस में सवारियों के बीच सरेआम हत्या बस में सवारियों के बीच सरेआम हत्या

तनसीम हैदर / चिराग गोठी / आशुतोष कुमार मौर्य

  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST

दिल्ली के साउथ ईस्ट इलाके में न्यू फ्रैंड्स कॉलोनी के पास मथुरा रोड पर यात्रियों से खचाखच भरी बस में उस समय दहशत का माहौल बन गया जब एक व्यक्ति की सबके सामने हत्या कर दी गई. बदरपुर को जा रही 479 नंबर की क्लस्टर बस में एक मोबाइल चोर ने चोरी करते पकड़े जाने पर सरेआम व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी और सबके सामने फरार हो गया.

Advertisement

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार शाम 4.00 बजे के करीब उन्हें वारदात की सूचना मिली. मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस सवारियों से खचाखच भरी हुई थी, लेकिन किसी ने भी हत्यारे को पकड़ने की कोशिश नहीं की.

बस कंडक्टर ने मामले की सूचना पुलिस को दी. बस कंडक्टर जय भगवान ने बताया कि वह रूट नंबर 479 की बस लेकर पंजाबी बाग से बदरपुर बॉर्डर की तरफ जा रहे थे. पीड़ित शाम करीब 3.30 बजे लाजपत नगर से बस में सवार हुआ था और बदरपुर जा रहा था. इसी दौरान जब बस मथुरा रोड पर आश्रम चौके से आगे थोड़ा ही आगे बढ़ी थी कि यह खौफनाक घटना घटी.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित को अपना मोबाइल चोरी होने का संदेह हुआ तो उसने नजदीक ही खड़े स्कूल यूनीफॉर्म पहने लड़कों से अपना मोबाइल मांगना शुरू किया. इसे लेकर उनके बीच कहासुनी शुरू हो गई. पुलिस के अनुसार, विवाद काफी बढ़ गया और तभी एक युवक ने चाकू निकाल कर व्यक्ति का गला काट दिया. चाकू मारते ही युवक अपने अन्य साथियों के साथ वहां से फरार हो गया.

चाकू मारते ही बस में चीखना-चिल्लाना शुरू हो गया, जिसके चलते ड्राइवर ने बस रोक दी. बस रुकते ही मौके का फायदा उठाकर हत्या करने वाला युवक अपने साथियों के साथ फरार हो गया. फिलहाल हत्या करने वाला युवक और उसके साथी फरार हैं और न्यू फ्रैंड्स कॉलोनी थाने की पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement