IVF से लड़का पैदा करने के लिए भेजते थे विदेश, दिल्ली पुलिस के छापे से खुलासा

देश की राजधानी दिल्ली के करोल बाग में एक कॉल सेंटर पर दिल्ली पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने छापा मारा है. ये कॉल सेंटर आईवीएफ ( IVF) के जरिए महिलाओं को लड़का पैदा करने के लिए विदेश भेजता था. वहीं इसके लिए एक मोटी रकम भी वसूल की जाती थी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 7:51 AM IST

  • दिल्ली पुलिस और स्वास्थ्य विभाग का कॉल सेंटर पर छापा
  • IVF के जरिए लड़का पैदा करने के लिए भेजा जाता था विदेश

देश की राजधानी दिल्ली के करोल बाग में एक कॉल सेंटर पर दिल्ली पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने छापा मारा है. ये कॉल सेंटर आईवीएफ ( IVF) के जरिए महिलाओं को लड़का पैदा करने के लिए विदेश भेजता था. वहीं इसके लिए एक मोटी रकम भी वसूल की जाती थी.

Advertisement

लड़के की चाह रखने वाली महिलाएं कॉल सेंटर के संपर्क में आती थीं. महिलाओं को दुबई, सिंगापुर और थाईलेंड भेजा जाता था. इसके लिए एक महिला से करीब 9 लाख रुपये भी लिए जाते थे. वहीं देशभर के करीब 100 IVF सेंटर से कॉल सेंटर का टाइअप था. ये कॉल सेंटर दो साल से चल रहे थे.

जानकारी के मुताबिक इसका मालिक  IIT पासआउट इंजीनियर है. वहीं अभी तक कॉल सेंटर करीब 6 लाख मरीजों को विदेश भेज चुका है. अब मामले में पुलिस के जरिए आगे की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement