देश की राजधानी दिल्ली के करोल बाग में एक कॉल सेंटर पर दिल्ली पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने छापा मारा है. ये कॉल सेंटर आईवीएफ ( IVF) के जरिए महिलाओं को लड़का पैदा करने के लिए विदेश भेजता था. वहीं इसके लिए एक मोटी रकम भी वसूल की जाती थी.
लड़के की चाह रखने वाली महिलाएं कॉल सेंटर के संपर्क में आती थीं. महिलाओं को दुबई, सिंगापुर और थाईलेंड भेजा जाता था. इसके लिए एक महिला से करीब 9 लाख रुपये भी लिए जाते थे. वहीं देशभर के करीब 100 IVF सेंटर से कॉल सेंटर का टाइअप था. ये कॉल सेंटर दो साल से चल रहे थे.
जानकारी के मुताबिक इसका मालिक IIT पासआउट इंजीनियर है. वहीं अभी तक कॉल सेंटर करीब 6 लाख मरीजों को विदेश भेज चुका है. अब मामले में पुलिस के जरिए आगे की जांच की जा रही है.
अरविंद ओझा