दिल्ली के पुलिस स्टेशन में ASI ने खुद को मारी गोली, मौत

दिल्ली पुलिस में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर हरेंद्र कृष्णा नगर थाना में तैनात थे और वह सुबह 7.00 बजे पर योग कोर्स के लिए आए थे. उन्होंने DO/PCR से कहा कि अपनी पिस्टल दे दो इसकी सफाई कर देता हूं. बाद में इसी पिस्टल से खुदकुशी कर ली.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई) सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)

पुनीत शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2020,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST

  • ASI हरेंद्र ने सीने के बाईं तरफ मारी गोली
  • सफाई करने के नाम पर मांगी थी पिस्टल
कोरोना संकट के बीच दिल्ली में एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ने खुदकुशी कर ली है. खुदकुशी की यह घटना दिल्ली के कृष्णा नगर पुलिस स्टेशन में घटी.

खुदकुशी करने वाले शख्स का नाम है हरेंद्र. वह असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) थे और उनकी तैनाती कृष्णा नगर पुलिस स्टेशन में थी. फिलहाल उनकी ड्यूटी पीसीआर में लगी हुई थी. इस दौरान वह पुलिस स्टेशन गए और उन्होंने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली.

Advertisement

असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर हरेंद्र की खुदकुशी करने की सूचना शाहदरा डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम में आज बुधवार सुबह 7.26 बजे पीसीआर कॉल के जरिए मिली. ऐसी जानकारी मिली कि असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर हरेंद्र (PIS No 28840100) ने पुलिस स्टेशन कृष्णा नगर बैरक में खुद को गोली मार ली है.

बताया गया कि असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर हरेंद्र शाहदरा जोन/पीसीआर का ऑफिस जो थाना कृष्णा नगर में तीसरी मंजिल पर है, वह सुबह 7.00 बजे पर योग कोर्स के लिए आए थे जिन्होंने DO/PCR से कहा कि अपनी पिस्टल दे दो इसकी सफाई कर देता हूं.

इसे भी पढ़ें --- UP में गोवध पर 10 साल की सजा, 5 लाख का जुर्माना, कैबिनेट की अध्यादेश को मंजूरी

लेकिन सफाई के नाम पर पिस्टल लेकर हरेंद्र बैरक में गए और अपने सीने के बाईं तरफ गोली मार ली. गोली लगने के बाद उन्हें हेडगेवार हॉस्पिटल लाया गया जहां उनकी मौत हो गई.

Advertisement

इसे भी पढ़ें ---- दिल्ली-NCR में भूकंप की आशंका, जानिए इस आपदा के दौरान कैसे करें बचाव

असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर हरेंद्र की उम्र 56 साल थी जो गगन विहार जगतपुरी के इलाके में रहते थे. स्थानीय पुलिस खुदकुशी मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement