दहेज के लिए महिला को दिया तीन तलाक, फिर जलाकर मारने की कोशिश

पीड़िता के अनुसार उसके शौहर ने पहले दहेज की मांग की और दहेज न मिलने पर उसके साथ ससुराल वालों ने मारपिटाई की. जिसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि ससुराल वालों ने नवविवाहिता को तेल डालकर आग लगा दी जिससे वो 60 प्रतिशत बुरी तरह से जल चुकी है.

Advertisement
दहेज ना देने पर एक नवविवाहिता को तीन तलाक (फोटो-प्रतिकात्मक फोटो ) दहेज ना देने पर एक नवविवाहिता को तीन तलाक (फोटो-प्रतिकात्मक फोटो )

दिलीप सिंह राठौड़

  • देहरादून,
  • 24 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 9:51 PM IST

देहरादून के क्लेमेंट टाउन क्षेत्र से एक दिलदेहला देने वाला मामला सामने आया है जहां दहेज ना देने पर एक नवविवाहिता को तीन तलाक दे दिया गया. यही नहीं मामला इतना बड़ गया कि ससुराल वालों ने तेल डालकर नवविवाहिता को आग लगा दी. इसके बाद नवविवाहिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना को लेकर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.

Advertisement

पीड़िता ने बताया कि उसके पति ने पहले दहेज की मांग की. दहेज में कार और अन्य सामान न मिलने पर पहले तो उसके शौहर ने उसको तीन तलाक दे दिया फिर उसके साथ ससुराल वालों ने मारपीट की. इसके बाद ससुराल वालों ने नवविवाहिता को तेल डालकर आग लगा दी जिससे वो 60 प्रतिशत से ज्यादा जल चुकी है.

पीड़िता ने शौहर और उसके परिजनों पर दहेज के लिए जलाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़िता का नाम सीमा अहमद बताया जा रहा है. वह शहर के राजीव नगर की रहने वाली है. पीड़िता ने क्लेमेंट टाउन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़िता का निकाह इसी साल 24 फरवरी को अमजद अली के साथ हुआ था. अमजद अली मोरोवाला का रहने वाला है. सीमा अहमद का कहना है कि निकाह एक महीने बाद ही ससुराल पक्ष ने दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक महिला को पहले 19 मई को मारपीट करने के बाद उसे घर से निकाल दिया गया. उसके बाद किसी तरह से महिला दोबारा घर पहुंची. लेकिन फिर भी ये सिलसिला चलता ही रहा और आखिरकार 22 अगस्त को उसके साथ फिर से मारपीट की गई और उस पर तेल डालकर आग लगा दी. सीओ सदर लोकजीत सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. उनका कहना है कि साक्ष्यों का संकलन कर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल महिला 60 प्रतिशत के करीब जल गई है जिसका इलाज जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement