बदमाशों के आगे पुलिस लाचार, कनॉट प्लेस के कैफे में लाखों की चोरी

कनॉट प्लेस के मेन सड़क से एक दम सटे हुए द आर्ट हाउस कैफे में सुबह 2 चोरों ने बकायदा कैफे का ताला तोड़ा और अंदर दाखिल हो कर लाखों का कैश और किमती सामान लेकर फरार हो गए.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2019,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का क्राइम ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. बदमाशों के आगे पुलिस किस कदर लाचार है, इसकी बानगी एक बार फिर देखने को मिली. दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस को सुरक्षा के लिहाज से भी बेहद संवेदनशील इलाका माना जाता है.

कनॉट प्लेस से संसद भवन भी चंद कदमों की दूरी पर है लेकिन इसी कनॉट प्लेस की मेन सड़क से एक दम सटे हुए द आर्ट हाउस कैफे में सुबह 2 चोरों ने बकायदा कैफे का ताला तोड़ा और अंदर दाखिल हो कर लाखों का कैश और कीमती सामान लेकर फरार हो गए.

Advertisement

ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि 2 चोर जिन्होंने टोपी पहनी हुई है और चेहरे को रुमाल से ढका हुआ है, वे बार-बार के अंदर दाखिल हो रहे हैं. अंदर दाखिल होने के बाद एक-एक कर सारा सामान और कैश अपने बैग में डाल रहे हैं. महज 7 मिनट के अंदर दिल्ली के सबसे वीवीआईपी इलाके में चोरी की इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो जाते हैं.

दोनों चोर चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए बकायदा हाथों में दस्ताने पहनकर आए थे. चोरों का मकसद था की जब पुलिस मामले की तफ्तीश के लिए इस कैफे कम बार में पहुंचे तो उसके हांथ कोई सबूत ना लगे.

मौके पर वारदात के बाद पहुंची क्राइम टीम ने तमाम उपकरणों के जरिए आरोपियों का फ्रिंगर प्रिंट तलाशने की कोशिश की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. पुलिस ने फिलहाल सीसीटीवी की मदद से मामले की जांच शुरू कर दी है लेकिन दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस हुई ये वारदात पुलिस पर सवाल जरुर खड़े करती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement