पंजाब के बरनाला में जमीन गिरवी रखकर लिया गया कर्ज चुका पाने में असमर्थ एक बेबस किसान ने कोई और रास्ता न देख अपनी बूढ़ी मां के साथ आत्महत्या कर ली. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर इस मामले में केस दर्ज कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, किसान बलजीत सिंह (30) और उसकी मां बलवीर कौर (60) ने अपनी दो एकड़ जमीन गिरवी रखकर साहूकार से तीन लाख रुपये लोन लिए थे. जमीन को लेकर दोनों के बीच किसी पुराने मामले में कोर्ट केस भी चल रहा था.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरप्रीत सिंह तूर ने बताया कि अदालत के निर्देश पर जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ पुलिस जमीन पर कब्जा करने के लिए जोधपुर गांव गई हुई थी. अधिकारी जब किसान की जमीन के पास पहुंचे तो मां-बेटे ने इसका विरोध किया.
उन्होंने बताया कि उन दोनों ने धन चुकाने के लिए समय मांगा. इसके बाद में इस मामले से दुखी होकर हताश मां-बेटे ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.
मुकेश कुमार / BHASHA