दिल्ली से सटे गाजियाबाद में घर में घुसकर युवक की गला रेतकर हत्या

इस घटना में हैरान करने वाली बात यह है कि युवक की जब हत्या की गई तब उसकी मां घर में सफाई का काम कर रही थीं, फिर भी किसने घर में घुस कर युवक की हत्या कर दी इसकी किसी को भनक तक नहीं लगी.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

विवेक पाठक / तनसीम हैदर

  • गाजियाबाद,
  • 23 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 9:05 PM IST

यूपी पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद अपराधिक घटनाओं में कमी नहीं आ रही है. दिल्ली से सटे गाजियाबाद के सिहानी गेट इलाके की नंद ग्राम कृष्णा विहार सोसाइटी में घर के अंदर घुसकर एक युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई.

बताया जा रहा है कि मृतक सुबह उठ कर टॉयलेट गया लेकिन कुछ देर बाद ही आकर दोबारा सो गया. उसकी मां घर में सफाई का कार्य कर रही थी. लेकिन कुछ देर बाद उसकी मां ने जब कमरे में जाकर देखा तो उनका बेटा लहूलुहान हालत में कमरे में मृत पड़ा हुआ था. घरवालों ने आनन-फानन में स्थानीय लोगों के अलावा पुलिस को सूचित किया. सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी.

Advertisement

सिहानी गेट इलाके की नंद ग्राम कॉलोनी में कृष्णा विहार नाम से एक सोसाइटी है, जहां पर यह परिवार रहता है. मृतक भरत (30) सेल्स मैन का बिजली का सामान बेचने का कार्य करता था. मृतक भारत की मां के अनुसार भारत सुबह उठा था और वह टॉयलेट करने के बाद दोबारा से अपने कमरे में लेट गया. तब उसकी मां घर में सफाई का कार्य कर रही थीं. लेकिन भारत के काफी देर तक कमरे से बाहर ना आने के कारण उसकी मां को शक हुआ और कमरे में जाकर देखा तो वह लहूलुहान हालत में मृत अवस्था में पड़ा हुआ था.

इस पूरे मामले में गाजियाबाद के एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस पूरे केस का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

Advertisement

साफ है कि पूरे घटनाक्रम में एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया कि आखिर जब भारत सुबह ठीक-ठाक उठकर टॉयलेट गया था और घर के अंदर ही उसकी मां काम कर रही थीं, तो आखिर किसने आकर उसका गला रेत डाला? जसकी भनक घर में मौजूद उसकी मां को भी नहीं लगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement