गाजियाबाद में युवक का शव बरामद होने से सनसनी

गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के निस्तोली इलाके के जंगल में एक 26 साल के लड़के का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक लड़के के हाथ-पैर को बांधकर गले को धारदार हथियार से बेरहमी रेता गया है. शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं. पुलिस शव को पोर्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
26 साल के लड़के का शव बरामद 26 साल के लड़के का शव बरामद

मुकेश कुमार / तनसीम हैदर

  • गाजियाबाद,
  • 08 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:02 AM IST

गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के निस्तोली इलाके के जंगल में एक 26 साल के लड़के का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक लड़के के हाथ-पैर को बांधकर गले को धारदार हथियार से बेरहमी रेता गया है. शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं. पुलिस शव को पोर्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक का नाम प्रवीण था. वह लोनी के सोनिया विहार इलाके का रहने वाला था. बुधवार शाम को घर से थोड़ी देर में आने की बात कह कर गया था. लेकिन घर नहीं लौटा तो घरवाले परेशान हो गए. इस बाबत स्थनीय थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. इसी बीच खून से लथपथ उसका शव बरामद हुआ.

पुलिस के मुताबिक, जंगल में पड़े इस शव को देखकर लोगों ने सूचित किया. घटनास्थल पर पहुंची टीम ने शव को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. शव की शिनाख्त के बाद इस मामल में केस दर्ज करके जांच की जा रही है. हालांकि, कत्ल की इस वारदात के सामने आने के बाद लोग सदमें में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement