पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध हालात में मौत, 2 गिरफ्तार

दिल्ली के कोतवाली थाना इलाके में पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास कारी ओवैस की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
गिरफ्तार किए गए युवकों के नाम ललन और सरफराज है (Source: चिराग गोठी) गिरफ्तार किए गए युवकों के नाम ललन और सरफराज है (Source: चिराग गोठी)

चिराग गोठी

  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

  • ओवैस का स्टेशन पर पटरी लगाने वाले कुछ युवकों के साथ झगड़ा हो गया था
  • पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उन पर धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया है
  • पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस तय करेगी कि धारा 302 लगानी है या नहीं

दिल्ली के कोतवाली थाना इलाके में पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास कारी ओवैस की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए युवकों के नाम ललन और सरफराज हैं. पुलिस ने दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस तय करेगी कि धारा 302 लगानी है या नहीं. कारी ओवैस उत्तर प्रदेश के शामली का रहने वाला था.

Advertisement

ओवैस पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरा था जहां उसकी संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. वहीं इस मामले को लेकर कोतवाली थाने में विधायक अमानतुल्लाह खान ने सैकड़ों लोगों के साथ विरोध प्रदर्शन किया. जानकारी के मुताबिक कारी ओवैस का स्टेशन पर पटरी लगाने वालों से झगड़ा हो गया था जिसके बाद पिटाई के कारण मौत हो गई. झगड़ा मोबाइल फोन की लीड बदलने को लेकर हुआ था.

ओवैस को तीस हजारी कोर्ट के पास स्थित अरुणा आसफ अली अस्पताल ले जाया गया था जहां उसने दम तोड़ दिया. यह मामला दो दिन से सोशल मीडिया पर चर्चा में है. आज जब मृतक के परिवार के लोग कोतवाली थाने पहुंचे तो विधायक अमानतुल्लाह खान भी पहुंच गए और समर्थक भी इकट्ठे होते रहे. मामले को लेकर सैकड़ों लोग ने कोतवाली थाने पर जमा हो गए.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement