दिल्लीः खालसा कॉलेज के पास बैग में लाश मिली, सिर और हाथ गायब

15 अगस्त नज़दीक है, ऐसे में राजधानी हाई अलर्ट पर है. बावज़ूद इसके कातिल इतना बेफ़िक्र था कि उसने कत्ल की वारदात को अंजाम देने के बाद लाश को बैग में भरकर दिल्ली के व्यस्त इलाके में छोड़कर आराम से फरार हो गया. ऐसे में पुलिस की मौज़ूदगी और सुरक्षा पर सवाल उठना लाज़मी है.

Advertisement
इसी जगह मिली थी बैग में लाश इसी जगह मिली थी बैग में लाश

अनुज मिश्रा / वरुण शैलेश

  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

दिल्ली के तिमारपुर इलाके में रविवार को खालसा कॉलेज के पास उस वक्त हड़कम्प मच गया जब बैग में एक हाथ कटी हुई लाश मिली. दरसअल माल रोड पर एक बस स्टैंड के पास पुलिस को एक संदिग्ध लावारिस बैग मिला. बैग को जब खोला गया तो पुलिस के होश उड़ गए. बैग में एक युवक का शव था जिसके सिर और हाथ गायब थे.

Advertisement

उत्तरी दिल्ली की डीसीपी नूपुर प्रसाद ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे एक राहगीर ने पुलिस को फोन कर ये सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि लावारिश बैग को जब खोला गया तो उसमें एक युवक का शव था, जिसका सिर और हाथ नहीं थे. उम्र देखने से 30 साल के आस-पास लग रही थी.

पुलिस ने बताया कि हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने के मकसद से कातिल ने लाश को बैग में भरकर बस स्टैंड के पास रख दिया, और हत्या करने वाले ने मृतक की पहचान छुपाने के लिए उसके सिर और हाथ को काट दिया, जो बैग में नहीं मिले. पुलिस का कहना है कि इस रोड पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि कातिल की पहचान हो सके, जो यहां बैग को लाया था.

Advertisement

हैरानी की बात है कि ये पूरा इलाका काफी व्यस्त और वीआईपी माना जाता है. बस स्टैंड पर अमूमन लोगों की काफी भीड़ भी होती है. यहां से चंद किलोमीटर की दूरी पर लाल किला है और दिल्ली विधानसभा भी काफी नजदीक है. ऐसे में यहां पुलिस की मौज़ूदगी अमूमन देखने को मिलती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement