मुंबईः मशहूर कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार

सूत्रों के मुताबिक, दिलीप छाबड़िया को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ धारा 420, 465, 467, 468, 471, 120 (बी) और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement
मशहूर कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया गिरफ्तार मशहूर कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया गिरफ्तार

सौरभ वक्तानिया

  • मुंबई,
  • 28 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:05 AM IST
  • मुंबई क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
  • दिलीप छाबड़िया की कार भी जब्त
  • कल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी पुलिसः सूत्र

डीसी डिजाइन के संस्थापक और मशहूर कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. सूत्रों के मुताबिक, दिलीप छाबड़िया को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ धारा 420, 465, 467, 468, 471, 120 (बी) और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

सूत्रों के मुताबिक, दिलीप छाबड़िया की एक लग्जरी कार भी जब्त की गई है. गिरफ्तारी के बाद उन्हें मुंबई पुलिस मुख्यालय में रखा गया है. इसकी पुष्टि एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने की है. 

Advertisement

हालांकि मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने इस संबंध में किसी तरह की जानकारी देने से इनकार कर दिया और इस पर कड़ी आपत्ति भी जताई. सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस मंगलवार को इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी और आगे अधिक जानकारी का खुलासा करेगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement