दिल्लीः बेटी ने मांगी आरोपी पिता के लिए सजा-ए-मौत

आनंद निकेतन में हुई महिला की हत्या मामले में मृतका के बच्चों ने पिता की करतूतों पर से पर्दा उठाया है. मृतका की बेटी वर्तिका ने कहा कि उसके पिता आए दिन उसकी मां से साथ मारपीट करते थे. पिता के इस कृत्य से आहत वर्तिका अब अपने पिता के लिए सजा-ए-मौत की मांग कर रही है.

Advertisement
राजधानी दिल्ली की घटना राजधानी दिल्ली की घटना

हिमांशु मिश्रा / राहुल सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 9:55 AM IST

आनंद निकेतन में हुई महिला की हत्या मामले में मृतका के बच्चों ने पिता की करतूतों पर से पर्दा उठाया है. मृतका की बेटी वर्तिका ने कहा कि उसके पिता आए दिन उसकी मां से साथ मारपीट करते थे. पिता के इस कृत्य से आहत वर्तिका अब अपने पिता के लिए सजा-ए-मौत की मांग कर रही है.

वर्तिका के मुताबिक, उसके पिता मुकेश अक्सर उसकी मां के साथ मारपीट करते थे. वर्तिका ने बताया कि उसके पिता तभी घर आया करते थे, जब उन्हें पैसों की जरूरत होती थी. वर्तिका की माने तो उसकी मां और उसके दादा ने ही उनका पालन-पोषण किया है. दरअसल वर्तिका की मां मंजू एक बुटीक में अकाउंट्स का काम देखती थी.

Advertisement

वर्तिका ने आगे बताया कि घटना वाले दिन यानी बुधवार को उसके पिता सुबह 6 बजे घर पर आए और शराब पीने लगे. जिसके बाद पिता ने उनकी मां को ऑफिस छोड़ने की बात कही. बेटे ने मना किया तो मुकेश जबरन मंजू को लेकर वहां से लेकर निकल गए.

मुकेश अपनी पत्नी मंजू को लेकर आनंद निकेतन पहुंचे. जिसके बाद दोनों का कार में ही जमकर झगड़ा हुआ. दंपति को झगड़ते देख पास ही खड़े गार्ड राजकुमार ने कार का शीशा खटखटाया तो मुकेश ने गार्ड को डांटते हुए वहां से भगा दिया. राजकुमार के मुताबिक, मुकेश ने झगड़े के दौरान ही चाकू निकाला और मंजू के गले पर कई ताबड़तोड़ वार कर दिए.

राजकुमार ने मंजू को बचाने के लिए फौरन कार के शीशे पर पत्थर मारा लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. वर्तिका अब अपने पिता के लिए सजा-ए-मौत की मांग कर रही है. वहीं मुकेश के पिता भी अपने बेटे के इस खौफनाक कृत्य से बेहद आहत हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement