चोरी के आरोपों में निर्वस्त्र कर दलित महिला को पीटा, 23 गिरफ्तार

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में बैलों का एक जोड़ा चुराने की कोशिश को लेकर 50 वर्षीय दलित महिला की पिटाई और लोगों के सामने निर्वस्त्र करने का मामला सामने आया है. इस घटना के सिलसिले में आईपीसी की विभिन्न धाराओं और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले की घटना महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले की घटना

मुकेश कुमार

  • मुंबई,
  • 07 जून 2017,
  • अपडेटेड 8:38 AM IST

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में बैलों का एक जोड़ा चुराने की कोशिश को लेकर 50 वर्षीय दलित महिला की पिटाई और लोगों के सामने निर्वस्त्र करने का मामला सामने आया है. इस घटना के सिलसिले में आईपीसी की विभिन्न धाराओं और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने बताया कि जिले के ढाड़ थानांतर्गत रईखेड़ मयांबा गांव में दो जून की शाम को यह घटना हुई. गांव के रहने वाले सखाराम उगाले ने महिला और उसके बेटे पर उसकी गौशाला में चुपके से घुसने और बैलों का एक जोड़ा चुराने की कोशिश करने का आरोप लगाया. इसके बाद आरोपी ने वहां कुछ और लोगों को बुला लिया.

Advertisement

बताया जा रहा है कि करीब 30 लोगों की भीड़ ने महिला और उसके बेटे की डंडों से पिटाई कर दी. उन्होंने महिला को निर्वस्त्र भी कर दिया. इस मामले की जांच कर रहे एसडीपीओ बीबी महामुनि ने बताया कि महिला को अस्पताल ले जाने के बाद मामला सामने आया. पीडि़त की शिकायत और मेडिकल रिपोर्ट के आधार केस दर्ज किया गया.

पुलिस ने अब तक 23 लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने महिला के खिलाफ चोरी की कोशिश का मामला भी दर्ज किया है. इस संबंध में जांच जारी है. बताते चलें ऐसा ही एक मामला बंगलुरु में सामने आया था. यहां महिलाओं द्वारा एक महिला को ही निर्वस्त्र सड़क पर घुमाया गया था. पीड़िता पर अपने पति की हत्या का शक था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement