पटियाला में दलित महिला से गैंगरेप, छह आरोपी नामजद

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के गृहनगर पटियाला में एक दलित महिला के साथ हुए गैंगरेप के मामले ने पंजाब पुलिस की कारगुजारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं. 

Advertisement
पंजाब के मुख्यमंत्री के गृहनगर में वारदात पंजाब के मुख्यमंत्री के गृहनगर में वारदात

मुकेश कुमार / मनजीत सहगल

  • चंडीगढ़,
  • 03 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 10:26 AM IST

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के गृहनगर पटियाला में एक दलित महिला के साथ हुए गैंगरेप के मामले ने पंजाब पुलिस की कारगुजारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं. हालांकि पुलिस ने महिला के पति की शिकायत के आधार पर छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

महिला के पति ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि वह जानबूझकर मामले की छानबीन में देरी कर रही है, क्योंकि गैंगरेप के सभी आरोपी राजनीतिक तौर पर प्रभावशाली हैं. महिला के परिजनों का आरोप है कि आरोपी खुले घूम रहे हैं. पुलिस उनको जानबूझकर गिरफ्तार नहीं कर रही है.

Advertisement

यह मामला बीते शुक्रवार का है. 36 वर्षीय दलित महिला घर पर अकेली थी. महिला का पति दुबई में रहता है और हाल ही अपने गांव लौटा था. वारदात के दिन वह घर पर नहीं था. पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक महिला को पहले घर से अगवा किया गया. उसे मारा पीटा गया.

इसके बाद में एक आटे की मिल में कथित तौर पर छह आरोपियों ने बारी-बारी से उसका बलात्कार किया. पीड़ित महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. गैंगरेप के आरोपी पीड़ित महिला के गांव में ही रहते हैं. उन पर शंभू पुलिस स्टेशन में रेप और एसी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज है.

आरोपियों के खिलाफ जातीय टिप्पणियां करने का आरोप भी लगाया गया है. एफआईआर में कहा गया है कि आरोपियों की उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच है. उन्होंने महिला के घर में जबरन घुसकर हथियारों के बल पर उसका अपहरण किया. पुलिस के मुताबिक सभी आरोपियों की पहचान की जा चुकी है.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं. अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. सोमवार को दलित संगठनों के पंजाब बंद आह्वान के चलते महिला का मेडिकल नहीं करवाया जा सका. पुलिस महिला की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की योजना में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement