महिला ने सीआरपीएफ जवान पर लगाया रेप का आरोप

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले की रहने वाली एक महिला ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान पर मार्च के महीने में उसके साथ रेप करने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला का आरोप है कि उसे सीआरपीएफ जवान अपने साथ शिविर में ले गया.

Advertisement
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले की घटना जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले की घटना

मुकेश कुमार

  • जम्मू,
  • 29 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले की रहने वाली एक महिला ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान पर मार्च के महीने में उसके साथ रेप करने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला का आरोप है कि उसे सीआरपीएफ जवान अपने साथ शिविर में ले गया. वहां उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. पुलिस ने महिला की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

जम्मू एवं कश्मीर के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि महिला ने शनिवार को शिकायत दर्ज कराई है. इसमें कहा गया कि घात लगाए तीन सीआरपीएफ जवान उसे शिविर के अंदर ले गए. वहां उनमें से एक ने उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. यह घटना 10 मार्च की है, जब महिला अपने रिश्तेदार के घर जा रही थी. उस वक्त वह अपना रास्ता भटक गई थी.

गोवा: नाबालिग से रेप के आरोपी गिरफ्तार

इधर दक्षिणी गोवा जिले में पुलिस ने छह साल की बच्ची के साथ रेप करने के आरोपी तीन चौकीदारों को गिरफ्तार किया है. काणकोण पुलिस थाने के प्रभारी राजेंद्र प्रभुदेसाई ने बताया कि गांव के मजदूर की बेटी के साथ चार महीनों में तीन अलग-अलग मौकों पर रेप किया गया. आरोपियों ने पीड़िता को मिठाई का लालच देकर खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है.

Advertisement

थाना प्रभारी ने बताया कि एक निर्माण स्थल की चौकीदारी में तैनात मध्य प्रदेश के मनोज कुमार (20), असम के जयदीप री (24) और रवि री (25) को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़ित बच्ची का पिता भी इसी निर्माणस्थल पर काम करता था. आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें एक दंडाधिकारी ने रविवार को पुलिस हिरासत में दे दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement