हिमाचल प्रदेशः नौकरी का झांसा देकर बेरोजगारों से लाखों रुपये ऐंठने वाली महिला अरेस्ट

शातिर महिला को शिमला से गिरफ्तार किया गया है और इसके तार उत्तर प्रदेश के कानपुर से भी जुड़े हुए हैं. वो कानपुर से ही लौट कर शिमला पहुंची थी.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी महिला पुलिस की गिरफ्त में आरोपी महिला

मनजीत सहगल

  • चंडीगढ़,
  • 28 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:40 PM IST

  • पिछले साल अगस्त में दर्ज हुआ था धोखाधड़ी का मामला
  • एक दर्जन से ज्यादा लोगों को बना चुकी है अपना शिकार

हिमाचल पुलिस ने नौकरी के नाम पर बेरोजगारों से 51 लाख रुपये ऐंठने वाली एक शातिर महिला को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई महिला का नाम सपना रानी (34 वर्ष) है और वो हमीरपुर के डाडू गांव की रहने वाली है. वह नौकरी के नाम पर दर्जनों लोगों को शिकार बनाकर पिछले लगभग एक साल से फरार चल रही थी.

Advertisement

दरअसल, हमीरपुर पुलिस ने 8 अगस्त, 2019 को रविंद्र कुमार की शिकायत पर सपना के खिलाफ धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज किया था. सपना पर आरोप है कि उसने हमीरपुर के बरोहा में बाकायदा एक रोजगार कार्यालय खोलकर लोगों को नौकरी के फर्जी नियुक्ति पत्र बांटे थे.

5 टीमें, मुंबई-पटना में छापे, पुलिस ने बताई शरजील को पकड़ने की फुल स्टोरी

शिमला से किया गया गिरफ्तार

शातिर महिला को शिमला से गिरफ्तार किया गया है और इसके तार उत्तर प्रदेश के कानपुर से भी जुड़े हुए हैं. वो कानपुर से ही लौट कर शिमला पहुंची थी. हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन के मुताबिक आरोपी सपना रानी अब तक दर्जन के करीब लोगों को अपना शिकार बना चुकी है और उसने नौकरी दिलवाने के नाम पर 51 लाख रुपये ठगे हैं.

Advertisement

जल्द और लोगों की हो सकती है गिरफ्तारी

शिमला से गिरफ्तारी के बाद आरोपी सपना रानी को मंगलवार को हमीरपुर के एक न्यायालय में पेश किया जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया. पुलिस रिमांड के दौरान यह पता लगाना चाहती है कि इस महिला ने किस तरह लोगों को अपने जाल में फंसाया और इस फर्जीवाड़े में उसके अलावा और कौन-कौन लोग शामिल हैं. इस मामले में जल्द कुछ और लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement