ग्रेटर नोएडा: ATM मशीन उखाड़कर साथ ले गए बदमाश, CCTV में कैद

बदमाश रात को करीब ढाई बजे एसयूवी गाड़ी से आए. उनके हाथों में लोहे की रॉड और मशीन उखाड़ने के काम में आने वाले औजार थे जिसकी मदद से बदमाशों ने एटीएम उखाड़ी और उसे लेकर रफू-चक्कर हो गए.

Advertisement
एटीएम मशीन में करीब 10 लाख रुपये थे एटीएम मशीन में करीब 10 लाख रुपये थे

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST

ग्रेटर नोएडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां बदमाश एटीएम मशीन को ही उखाड़ कर ले गए. सीसीटीवी से यह साफ हुआ है कि करीब आधा दर्जन बदमाशों ने शुक्रवार आधी रात को इस वारदात को अंजाम दिया. खास बात ये है कि बदमाशों ने पूरी एटीएम मशीन को महज 10 से 15 मिनट में ही उखाड़ लिया और साथ ले गए. बताया जा रहा है कि एटीएम मशीन में करीब 10 लाख रुपये थे.

Advertisement

शनिवार को ग्रेटर नोएडा के कोतवाली पुलिस को फोन पर जानकारी दी गई कि एनएच- 51 पर बने मुखिया बाजार में लगे एक बैंक की एटीएम मशीन को कोई उखाड़ कर अपने साथ ले गया है. खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो उसे वहां बैंक के लोग भी मिले. बैंक के रिकॉर्ड से पता लगा कि मशीन में करीब 10 लाख रुपये था.

पुलिस ने एटीएम मशीन और आसपास की कुछ दुकानों का सीसीटीवी चेक किया, जिससे पता चला कि आधा दर्ज बदमाश रात करीब ढाई बजे एसयूवी गाड़ी से आए, बदमाशों के हाथ में लोहे की रॉड और मशीन उखाड़ने के काम में आने वाले औजार थे जिसकी मदद से बदमाश महज दस से पंद्रह मिनट में ही पूरी मशीन को उखाड़ कर अपनी गाड़ी में लेकर फरार हो गए.

Advertisement

बैंक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की पहचान में जुटी है. एटीएम उखड़ाने की कई वारदात इससे पहले भी गुरुग्राम में हो चुकी हैं. गुरुग्राम पुलिस ने कुछ बदमाशों को गिरफ्तार भी किया था. नोएडा पुलिस ने एटीएम लुटेरों को दबोचने के लिए कुल पांच टीमें बनाई हैं, पुलिस का कहना है कि आरोपियों तक पहुंचने की पूरी कोशिश की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement