छत्तीसगढ़: 'तेरी बेटी और उसका पति जल रहे हैं, आकर देख ले', मर्डर से फैली सनसनी

पुलिस को आशंका है कि बच्ची की मौत दम घुटने से हुई है, जबकि महिला और पुरुष की पहले हत्या की गई और फिर शव को जलाने की कोशिश की गई है.

Advertisement
सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो

aajtak.in

  • भिलाई,
  • 22 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:05 AM IST

  • भिलाई के तालपुरी कॉलोनी की घटना
  • पुलिस मामले की छानबीन में जुटी

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. तालपुरी कॉलोनी में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक घर से महिला-पुरुष और एक साल के मासूम का शव मिला. इस वारदात की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है.

पुलिस के मुताबिक, मृतक महिला की पहचान मंजू शर्मा के रूप में हुई है. उसने कारपेंटर का काम करने वाले रवि शर्मा नाम के युवक से दूसरा विवाह किया था. मंजू की मां को मंगलवार तड़के उसके मोबाइल से कॉल आई थी. मंजू के फोन से कॉल करने वाले शख्स ने कहा 'तेरी बेटी और उसका पति जल रहे हैं... आकर देख ले.'

Advertisement

ऐसी जानकारी मिलने के बाद मंजू की मां ने फौरन मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो घर में तीन लाशें पड़ी थीं. महिला और पुरुष के शव के हाथ-पैर बंधे थे और मुंह पर टेप लगा हुआ था. पुलिस ने आशंका जताई कि मंजू के साथ उसके पति रवि शर्मा का शव है, लेकिन मंजू की मां ने इससे इनकार कर दिया.

पुलिस को आशंका है कि बच्ची की मौत दम घुटने से हुई है, जबकि महिला और पुरुष की पहले हत्या की गई और फिर शव को जलाने की कोशिश की गई है. उनके घर के दरवाजे पर किसी ने चॉक से एक संदेश भी लिखा है. इस मामले को प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर देखा जा रहा है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement