वडक्कनचेरी रेप केस: अब अदालत करेगी मामले की निगरानी

केरल की एक अदालत ने शनिवार को कहा कि साल 2014 के वडक्कनचेरी दुष्कर्म कांड की निगरानी वह खुद करेगी. यह मामला हाल ही में तब सामने आया था, जब 34 वर्षीय पीड़िता अपने पति और दो महिला कार्यकर्ताओं के साथ मीडिया के सामने आई थी.

Advertisement
अदालत की निगरानी में होगी रेप केस की जांच अदालत की निगरानी में होगी रेप केस की जांच

राहुल सिंह / IANS

  • वडक्कनचेरी,
  • 04 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST

केरल की एक अदालत ने शनिवार को कहा कि साल 2014 के वडक्कनचेरी दुष्कर्म कांड की निगरानी वह खुद करेगी. यह मामला हाल ही में तब सामने आया था, जब 34 वर्षीय पीड़िता अपने पति और दो महिला कार्यकर्ताओं के साथ मीडिया के सामने आई थी.

पीड़िता की याचिका की सुनवाई के बाद मामले की जांच के लिए एक विशेष पुलिस दल का गठन किया गया था. मामले की जांच में हीला-हवाली से पीड़िता असंतुष्ट थी और उसने वडक्कनचेरी के प्रथम श्रेणी दंडाधिकारी से मामले की अदालत की निगरानी में जांच की मांग की थी. अदालत ने शनिवार को याचिककार्ता तथा पुलिस का तर्क सुनने के बाद मामले में जांच की निगरानी करने को लेकर सहमति जताई और हर 10 दिनों में पुलिस को रिपोर्ट देने को कहा है.

Advertisement

मामले ने पिछले महीने उस वक्त एक नया मोड़ ले लिया, जब केरल पुलिस ने पीड़िता की व्यक्तिगत जानकारी को सार्वजनिक करने के लिए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष तथा मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता के. राधाकृष्णन के खिलाफ मामला दर्ज किया था. गौरतलब है कि पीड़िता ने निगम पार्षद पी.एन. जयंतन सहित पार्टी कार्यकर्ताओं पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता ने पहले राज्य के मुख्यमंत्री पी. विजयन को अगस्त में एक चिट्ठी लिखी थी. कोई कार्रवाई न होने के बाद पीड़िता ने दो महिला कार्यकर्ताओं की मदद ली और मामले को मीडिया के सामने उजागर किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement