हरियाणा में एक व्यक्ति की महज थप्पड़ मारने को लेकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हैरानी वाली बात यह है कि मृतक हत्यारे दंपति का बिजनेस पार्टनर और दोस्त था. पुलिस ने हत्या के आरोप में पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि गुरुग्राम के रहने वाले राजीव भाटी और उसकी पत्नी स्वाती ने रुपयों के लेन-देन को लेकर उपजे विवाद और महज एक थप्पड़ मारने को लेकर ब्रह्मजीत की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी दंपति ने ब्रह्मजीत का शव 10 फीट गहरे गड्ढे में दफना दिया.
इतना ही नहीं सुबूत मिटाने के लिए वे अपनी लाल रंग की ब्रेजा कार से जयपुर गए और वहां उन्होंने अपनी कार को ही जला डाला. लेकिन पुलिस ने एक फोन कॉल के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के मुताबिक, मृतक ब्रह्मजीत फरीदाबाद के बुढ़ैना गांव के रहने वाला था और इलाके में उसकी छवि एक दबंग की थी. ब्रह्मजीत और राजीव भाटी बिजनेस पार्टनर थे. लेकिन कुछ महीने पहले ब्रह्मजीत ने राजीव के साथ हिसाब किताब में बेइमानी की थी.
ब्रह्मजीत ने साथ ही राजीव के साथ जमकर गाली गलौज भी किया और उसे थप्पड़ भी मार दिया. तभी से राजीव ब्रह्मजीत से बदला लेना चाहता था. इस बीच 27 फ़रवरी को ब्रह्मजीत अचानक गायब हो गया तो उसके घरवालों ने फरीदाबाद सेंट्रल थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई.
पुलिस ने शक के आधार पर जब राजीव से पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि उसकी ब्रह्मजीत के साथ जान पहचान थी और रुपयों का भी लेनदेन होता रहता था. उसी ने बताया कि ब्रह्मजीत ने पिछले साल नवंबर-दिसंबर में उसे फरीदाबाद स्थित पार्श्वनाथ सिटी मॉल ऑफिस में हिसाब किताब करते समय गालियां दीं और थप्पड़ भी मारा.
राजीव ने अपना जुर्म कुबूल करते हुए बताया कि उसने अपनी बेइज्जती का बदला लेने के लिए ब्रह्मजीत की हत्या की साजिश रची. राजीव ने इसके लिए फर्जी आईडी से सिम निकलवाई और ब्रह्मजीत को जमीन दिखाने के बहाने से बुलाया.
ब्रह्मजीत अपनी गाड़ी से जमीन देखने राजीव के पास पहुंचा. लेकिन राजीव ने ब्रह्मजीत की कार को नेशनल हाईवे 2 पर स्थित मिलन फार्म हाउस के पास खड़ी करवा दी. इसके बाद राजीव और उसकी पत्नी स्वाती ने अपनी ब्रेजा कार में ब्रह्मजीत को बिठाया और जमीन दिखाने निकल पड़े. राजीव ने अपनी ब्रेजा कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगा रखी थी.
ब्रह्मजीत को लेकर वे डीग गांव पहुंचे और प्लान के मुताबिक स्वाति उसे नहर के उस पार की जमीन दिखाने लगी. इसी दौरान राजीव ने पीछे से ब्रह्मजीत की गर्दन और सिर में 3 गोलियां मारीं. फिर हत्यारे दंपति ने ब्रह्मजीत की लाश वहां पहले से ही खोदे हुए 10 फीट गहरे गड्ढे में डालकर JCB मशीन से मिट्टी से भरवा दिया. फिलहाल पुलिस दोनों को 7 दिन रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.
तनसीम हैदर / अनुज मिश्रा