बीजेपी नेता की बेटी साक्षी मिश्रा ने शादी के बाद अपनी जान की सुरक्षा के लिए एक वीडियो बनाया था जो देशभर में बहुत तेजी से वायरल हुआ था. इसी तरह का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
ये मामला दो धर्मों का है. अलग-अलग समुदाय से आने वाले प्रेमी-प्रेमिका ने अपना एक वीडियो वायरल किया है जिसमें उसने कहा है कि मैंने अपनी रजामंदी से दूसरा धर्म और नाम परिवर्तन कर शादी रचा ली है. हमने यह शादी सारे रस्मों-रिवाज से घर में और कोर्ट में भी की है. यह मामला बिहार के कटिहार में सहायक थाना क्षेत्र के बरमसिया पीएनटी कॉलोनी का है.
प्रेमी अलग समुदाय का है जबकि प्रेमिका अलग समुदाय की
प्रेमी बारसोई अनुमंडल का रहने वाला है. प्रेमी अलग समुदाय का है जबकि प्रेमिका अलग समुदाय की. लड़की ने नाम भी बदल लिया है. इसी बीच लड़की की मां, जो जनप्रतिनिधि भी है, उन्होंने सहायक थाना में अपनी बेटी के अपहरण का मामला भी दर्ज करवाया था. महीनों से भागे प्रेमी युगल फरार थे. इसी बीच लड़की के परिजनों ने प्रेमी के घर जाकर तोड़फोड़ भी की.
शादी के बाद अब लड़की अपने पति के साथ खुद को महफूज नहीं मान रही. आरोप है कि उसके परिजन उसके साथ काफी मारपीट किया करते थे और अब दूसरे समुदाय के साथ अपनी शादी को नेता और फिल्मी सेलिब्रिटी से तुलना करते हुए बिहार सरकार और बिहार के डीजीपी से अपनी जान और सुरक्षा की गुहार खुद का वीडियो वायरल करके लगाई.
वीडियो में जान बचाने के लिए लगाई गुहार
वायरल हो रहे वीडियो में लड़की कह रही है, "मैंने अपनी मर्जी से शादी की है. यह शादी मैंने बारसोई कोर्ट से की है. पहले मैंने धर्म परिवर्तन किया और इसके बाद शादी-निकाह दोनों साथ किया है. मेरे घर वाले इस चीज को मानने से इनकार कर रहे है. बोल रहे हैं कि अगर तुम दोनों कहीं मिल गए तो काट कर फेंक देंगे. इस वजह से हम दोनों घर छोड़कर भागे हुए हैं. हमारे घर वाले ऑफिसर कॉलोनी में ससुराल जाकर घर का सारा सामान तोड़फोड़ कर चुके हैं. अगर हम दोनों को कुछ भी होता है तो उसके जिम्मेदार मेरे घर वाले होंगे, पुलिस प्रशासन होगा, मेरी मां उषा, मेरा मामा, मेरा भाई, मेरा चाचा, मेरा मौसा, मेरा फुफेरा भाई जिमेदार होगें. मुझे मेरे पति और ससुराल को पुलिस प्रोटेक्शन चाहिए. मैं एसपी, डीजीपी और सरकार से गुहार लगाती हूं कि मैं अपनी मर्जी से सरेंडर कर रही हूं. अगर मुझे कुछ भी होता है तो इसके जिम्मेदार मेरे घर वाले और कटिहार पुलिस होगी."
aajtak.in